Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मिशेल मार्श की शानदार पारी, ऑस्ट्रेलिया आखिरी T20 मैच जीतकर फिर से बना नंबर 1

हमें फॉलो करें मिशेल मार्श की शानदार पारी, ऑस्ट्रेलिया आखिरी T20 मैच जीतकर फिर से बना नंबर 1
, बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (11:36 IST)
साउथम्पटन। मिशेल मार्श की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज करके क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में फिर से शीर्ष रैंकिंग हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के सामने 146 रनों का लक्ष्य था। उसने मार्श के नाबाद 39 रन की मदद से 3 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की।
 
इंग्लैंड ने श्रृंखला 2-1 से जीती। उसने रविवार को दूसरा मैच जीतकर नंबर 1 रैंकिंग हासिल कर ली थी लेकिन 2 दिन के अंदर उसने इसे गंवा दिया। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ ने धीमी शुरुआत से उबरकर 44 गेंदों पर 3 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 55 रन बनाए जिससे उनकी टीम 6 विकेट पर 145 रन बनाने में सफल रही। यह श्रृंखला का सबसे कम स्कोर था। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 4 ओवर में केवल 20 रन देकर 1 विकेट लिया।
 
जो डेनली के आखिरी क्षणों में बनाए गए 19 गेंदों पर नाबाद 29 रन से इंग्लैंड सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया। ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की। कप्तान आरोन फिंच (39) और मार्कस स्टोइनिस (26) की पारियों से एक समय उसका स्कोर 1 विकेट पर 70 रन था लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ाने से 13वें ओवर में स्कोर 5 विकेट पर 100 रन हो गया।
 
लेग स्पिनर आदिल राशिद (21 रन देकर 3) ने फिंच, ग्लेन मैक्सवेल (6) और स्टीवन स्मिथ (3) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को संकट में डाल दिया था। मार्श और एस्टन एगर (नाबाद 16) ने 46 रनों की भागीदारी करके ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य तक पहुंचाया।
 
इंग्लैंड को मैच में स्टार बल्लेबाज जोस बटलर और नियमित कप्तान इयोन मोर्गन की कमी खली। ऑस्ट्रेलिया भी तेज गेंदबाज पैट कमिन्स और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के बिना उतरा था। इन दोनों टीमों के बीच शुक्रवार से 3 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बांग्‍लादेश के सलामी बल्लेबाज सैफ हसन Corona से संक्रमित