Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मांकड़िंग कर सकते थे स्टार्क लेकिन नहीं की, बाद में जाहिर की नाराजगी (Video)

हमें फॉलो करें मांकड़िंग कर सकते थे स्टार्क लेकिन नहीं की, बाद में जाहिर की नाराजगी (Video)
, गुरुवार, 29 दिसंबर 2022 (19:22 IST)
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने गुरुवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट की दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज थ्युनिस डिब्रून को अपनी नाखुशी जाहिर कर दी थी क्योंकि वह गेंदबाजी छोर पर गेंद फेंक जाने से पहले काफी आगे निकल रहे थे।.
 
ऑस्ट्रेलिया के 32 साल के तेज गेंदबाज स्टार्क ने शुरुआत में डिब्रून को मजाक में कहा कि वह ‘पिच के बीच में खड़े हैं’ लेकिन बाद में कड़ा रुख अपनाते हुए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज को चेतावनी दी कि अगर वह लगातार आगे निकलते रहेंगे तो वह उन्हें ‘मांकडिंग’ (गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज से आगे निकलने पर रन आउट करना) कर देंगे।.
 
दक्षिण अफ्रीका पर पारी और 182 रन की जीत के बाद स्टार्क ने फॉक्स क्रिकेट से कहा, ‘‘मैंने कल रात (बुधवार को) उससे (डिब्रून) बात की क्योंकि वह कल ऐसा कर रहा था। इसके बाद जब मैं रुका तो वह पिच के बीच में खड़ा था। ’’.
डिब्रून अंतत: 28 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे।.स्टार्क ने कहा, ‘‘उसने कहा कि वह जानबूझकर ऐसा नहीं कर रहा। अगर मुझे (गेंदबाजी करते हुए) अपना पैर लाइन के पीछे रखना है तो तुम कम से कम अपना बल्ला तो लाइन के पीछे रख सकते हो।’’.
 
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है (गेंद फेंकने से पहले आगे निकलने की)। आप देख सकते हैं कि वह कितना आगे निकल रहा था।’’.
webdunia

एक समय अनुचित खेल लेकिन वैध माने जाने वाले ‘मांकडिंग’ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अब रन आउट की श्रेणी में डाल दिया है। एक अक्टूबर से अब यह नियमों में ‘अनुचित खेल’ के अंतर्गत नहीं आता।.
 
स्टार्क हालांकि ‘मांकडिंग’ के धुर आलोचक रहे हैं जिसे अनौपचारिक रूप से यह नाम पूर्व भारतीय क्रिकेट वीनू मांकड़ पर मिला। उनकी इस टिप्पणी ने काफी सुर्खिया बटोरी दी जब अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान उन्होंने कहा था कि वह दीप्ति (शर्मा) नहीं हैं।.
ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर दीप्ति के एकदिवसीय मैच के दौरान इंग्लैंड की चार्ली डीन को आउट करने के संदर्भ में कह रहा था।.
 
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ी नियमों का उल्लंघन कर रहे थे और उनके गेंदबाज अगर चाहते तो उनके पास उन्हें रन आउट करने का अधिकार था।.कमिंस ने कहा, ‘‘हम एक-दो बार उन्हें चेतावनी दे सकते हैं लेकिन अगरे वे ऐसा करना जारी रखें तो...’’.(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राशिद खान फिर बने अफगानिस्तान T20I टीम के कप्तान