Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पत्नी एलिसा हीली का समर्थन करने के लिए वनडे मैच छोड़ेंगे स्टार्क

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mitchell Starc
, शुक्रवार, 6 मार्च 2020 (23:45 IST)
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क रविवार को मेलबोर्न में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप फ़ाइनल में अपनी पत्नी एलिसा हीली को ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए देखने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में नहीं खेलेंगे। 
 
ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, 'स्टार्क के लिए अपनी पत्नी हीली को विश्व कप के फ़ाइनल मुकाबले में खेलते हुए देखने का बेहद अनोखा मौका है और हम उन्हें हीली को फ़ाइनल मुकाबले में समर्थन करने के लिए मैच नहीं खेलने और इस शानदार पल का हिस्सा बनने की अनुमति देने पर बेहद खुश हैं।' 
 
कोच ने कहा कि इस बहाने स्टार्क को आराम भी मिल जाएगा क्योंकि वह तीनों प्रारूपों में खेलते है। ऑस्ट्रेलिया का मेलबोर्न में भारत से मुकाबला होना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BCCI अध्यक्ष गांगुली ने जडेजा का रणजी ट्रॉफी फ़ाइनल मैच खेलने का आग्रह ठुकराया