Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मिताली राज को नए कोच डब्ल्यूवी रमन से बड़ा अंतर पैदा करने की उम्मीद

हमें फॉलो करें मिताली राज को नए कोच डब्ल्यूवी रमन से बड़ा अंतर पैदा करने की उम्मीद
, सोमवार, 14 जनवरी 2019 (00:34 IST)
मुंबई। बाहर किए गए कोच रमेश पोवार और सीओए सदस्य डायना इडुल्जी के साथ उनके मतभेद अब बीती बात हो गए हैं और अब मिताली राज न्यूजीलैंड के आगामी दौरे में नए कोच डब्ल्यूवी रमन के मार्गदर्शन में नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।
 
 
वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद महिला टीम सुर्खियों का केंद्र बन गई थी क्योंकि मिताली ने इसके बाद पिछले कोच पोवार पर पक्षपात का और सीओए सदस्य इडुल्जी पर उनका करियर खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।
 
एक दिवसीय महिला टीम की कप्तान मिताली ने टीम के रवाना होने से पहले रविवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से कहा, ‘मुझे लगता है कि यह नयी शुरुआत है। नए साल में यह पहली श्रृंखला है और हां, हम उसे (विवाद) को पीछे छोड़ चुके हैं।’
 
मिताली को भरोसा है कि रमन का कोच के तौर पर अनुभव अंतर पैदा करेगा। उन्होंने कहा, ‘जब एक कोच राष्ट्रीय टीम के लिए आता है तो हम बतौर टीम हम बहुत मुखर हो जाते हैं कि टीम के फायदे के लिए क्या जरूरी है। कोच और खिलाड़ियों को एक स्तर पर होना चाहिए क्योंकि यह काफी अहम होता है।’
 
उन्होंने कहा, ‘मैं उनके साथ कभी ट्रेनिंग नहीं की है लेकिन दो बार उनसे मिली थी, लेकिन अगर आप उनकी योग्यता देखोगे तो वह शीर्ष स्तर तक खेले हैं और विभिन्न स्तर की कई टीमों को उन्होंने कोचिंग दी है। इससे आप सकारात्मक हो कि कोच टीम में बड़ा अंतर लाएंगे।’ मिताली ने यह भी स्वीकार किया कि सभी कोचों ने टीम को बेहतर बनाने में अहम भूमिका अदा की है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रिकेट मैच में हादसा, गश खाकर गिरने के बाद पूर्व रणजी खिलाड़ी की मौत