Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘घरेलू’ फायदा मिलेगा : मिताली

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘घरेलू’ फायदा मिलेगा : मिताली
डर्बी , बुधवार, 19 जुलाई 2017 (17:43 IST)
डर्बी। भारतीय कप्तान मिताली राज का मानना है कि अगर भारत, ऑस्ट्रेलिया को हरा देता  है तो यह बेहतरीन होगा और उन्होंने साथ ही कहा कि गुरुवार को यहां आईसीसी महिला  विश्व कप सेमीफाइनल में उनकी टीम को ‘घरेलू हालात’ का फायदा मिलेगा।
 
मिताली ने गुरुवार को होने वाले मैच से पूर्व कहा कि हमने ग्रुप चरण के 4 मैच यहां खेले  हैं इसलिए हम हालात से वाकिफ हैं और यह हमारे लिए फायदे की स्थिति है। उन्होंने कहा  कि लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी अच्छी है। 
 
उन्होंने इस टूर्नामेंट का पिछला सत्र जीता था और उनके पास काफी खिलाड़ी हैं, जो काफी  दबाव वाले मैचों में खेली हैं। मिताली बल्ले से शानदार फॉर्म में है और उन्होंने 7 पारियों में  356 रन बनाए और इस दौरान एकदिवसीय क्रिकेट में 6,000 रन बनाने वाली पहली  महिला खिलाड़ी बनी।
 
राउंड रॉबिन चरण में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के दौरान मिताली ने 69 रनों की पारी  खेली थी लेकिन उनका मानना है कि जब भारत गत विश्व चैंपियन से भिड़ेगा तो पुराना  रिकार्ड कोई मायने नहीं रखेगा।
 
उन्होंने कहा कि यह इस पर निर्भर करता है कि उस दिन टीमें हालात और स्थिति से कैसे  निपटती हैं। भारतीय कप्तान ने कहा कि खिलाड़ी हालात के अनुसार कैसे खेलती हैं यह  महत्वपूर्ण है, क्योंकि डर्बी हमारा घरेलू मैदान रहा है और आपको जीतने के लिए उस दिन  अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 
 
उन्होंने कहा कि लेकिन इस भारतीय टीम के लिए यह बड़ा मैच होगा और अगर हम 1  जीत दर्ज कर पाए तो यह टीम के लिए बेहतरीन होगा। टूर्नामेंट में अब तक 56.16 की  औसत से 337 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की निकोल बोल्टन को भरोसा है कि उनकी  टीम हालात से तेजी से सामंजस्य बैठा सकती है और लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में जगह  बनाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 'घरेलू' फायदा मिलेगा : मिताली राज