Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कप्तान और बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया की लचर बल्लेबाजी का कारण हैं मिताली राज

हमें फॉलो करें कप्तान और बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया की लचर बल्लेबाजी का कारण हैं मिताली राज
, गुरुवार, 17 मार्च 2022 (17:21 IST)
नई दिल्ली: पूर्व कप्तानों डायना इडुल्जी और शांता रंगास्वामी का मानना है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम मौजूदा विश्व कप जैसी बड़ी प्रतियोगिता में उतार-चढ़ाव वाला प्रदर्शन नहीं कर सकती और उन्होंने बल्लेबाजी विभाग में प्रदर्शन में अधिक निरंतरता लाने को कहा।

भारत ने विश्व कप में अब तक दो जीत दर्ज की हैं जबकि दो मुकाबले गंवाए हैं। टीम को अपने पिछले मुकाबले में गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी और उसे शनिवार को आस्ट्रेलिया की मजबूत टीम का सामना करना है।

इडुल्जी का मानना है कि बल्लेबाजी क्रम में काफी बदलाव किए गए। पहले दो मैच में दीप्ति शर्मा ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की जबकि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान मिताली राज इस क्रम पर उतरीं।

पिछले 12 महीने में टीम की सबसे सफल बल्लेबाजी रही मिताली विश्व कप में अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई हैै। इस विश्वकप से पहले दुनिया की दूसरी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (रैंकिंग के आधार पर) मिताली राज विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 9 रन, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रमश: 31 और पांच रन ही बना सकी थी। आज इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया। जबकि हरमनप्रीत कौर ने लंबे समय तक जूझने के बाद फॉर्म में वापसी की है।
webdunia

इडुल्जी चाहती हैं कि पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रही हरमनप्रीत और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को अधिक से अधिक ओवर खेलने को मिलें।

इडुल्जी ने पीटीआई से कहा, ‘‘जब वे (हरमनप्रीत और स्मृति) फॉर्म में हैं और आत्मविश्वास के साथ खेल रही हैं जो उन्हें अधिक से अधिक ओवर खेलने दीजिए। वे एक दूसरे का अच्छा साथ देती हैं और विकेटों के बीच अच्छी तरह दौड़ती हैं। सलामी जोड़ी (स्मृति और यस्तिका भाटिया) ठीक है क्योंकि शेफाली वर्मा फॉर्म में नहीं लग रही।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपको बाएं और दाएं हाथ की बल्लेबाजों का संयोजन चाहिए तो हरमनप्रीत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकती हैं, उनके बाद दीप्ति और अगर शीर्ष क्रम ध्वस्त होता है तो मिताली पांचवें नंबर पर पारी को नियंत्रित कर सकती हैं।’’

इडुल्जी ने कहा, ‘‘अभी बहुत ज्यादा बदलाव हो रहे हैं। खिलाड़ियों को पता चलने दीजिए कि उन्हें किस क्रम पर बल्लेबाजी करनी है, उन्होंने बताइए कि उस नंबर पर उनकी जगह सुरक्षित है। फॉर्म में होने के कारण हरमनप्रीत को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आना चाहिए।’’

बुधवार से पहले अपने तीनों लीग मैच गंवाने वाले इंग्लैंड ने भारत को सिर्फ 134 रन पर समेट दिया था जबकि इससे पहले मिताली की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 317 रन बनाए थे। इडुल्जी ने कहा, ‘‘आप इस तरह का उतार-चढ़ाव वाला प्रदर्शन नहीं कर सकते।’’

रंगास्वामी ने भी बल्लेबाजों से प्रदर्शन में निरंतरता लाने को कहा लेकिन वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं चाहती। भारत ने पिछले साल आस्ट्रेलिया के 26 मैच के विजयी अभियान को रोका था लेकिन श्रृंखला 1-2 से गंवा दी थी।

रंगास्वामी ने कहा, ‘‘मिताली और दीप्ति पहले रन बना रही थी लेकिन मौजूदा टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। उम्मीद करती हूं कि ये दोनों विशेषकर मिताली आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगी क्योंकि वह भारतीय बल्लेबाजी का अहम हिस्सा हैं।’’
webdunia

उन्होंने कहा, ‘‘स्मृति शीर्ष पर अच्छा खेल रही है और हरमनप्रीत की फॉर्म में वापसी भारत के लिए अच्छा संकेत है। गेंदबाजों ने विश्व कप में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है।’’

रंगास्वामी ने कहा, ‘‘मैं बल्लेबाजी क्रम में किसी तरह का बदलाव नहीं देखती। अपने लंबे करियर में मिताली ने अधिकांश समय तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है। मुझे यकीन है कि वह रन बनाएगी। हरमनप्रीत पांचवें नंबर पर ठीक है, टीम को मूव होती गेंद के खिलाफ उन्हें उतारकर जोखिम नहीं लेना चाहिए।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टेस्ट क्रिकेट पर कही इयान चैपल ने पते की बात, बोरिंग हुआ तो मर जाएगा यह फॉर्मेट