Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मिताली राज ने कहा, रनों की भूख अब भी जस की तस...

हमें फॉलो करें मिताली राज ने कहा, रनों की भूख अब भी जस की तस...
, रविवार, 4 जुलाई 2021 (13:05 IST)
वार्सेस्टर। भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा कि उनकी रन बनाने की भूख अब भी वैसी ही है जैसे 22 साल पहले हुआ करती थी और वह अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अपनी बल्लेबाजी को नए मुकाम पर ले जाने की कोशिश कर रही हैं।

मिताली की 89 गेंदों पर नाबाद 75 रन की पारी से भारत ने शनिवार को तीसरे और अंतिम वनडे में इंग्लैंड को चार विकेट से हराया। इस पारी के दौरान मिताली महिला क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज भी बनीं।

आयरलैंड के खिलाफ 26 जून 1999 को मिल्टन केएन्स में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाली मिताली ने कहा, जिस तरह से चीजें आगे बढ़ी हैं, यह यात्रा आसान नहीं रही। इसकी अपनी परीक्षाएं और चुनौतियां थीं।मेरा हमेशा मानना रहा है कि परीक्षाओं का कोई उद्देश्य होता है।

उन्होंने कहा, ऐसा भी समय आया जब विभिन्न कारणों से मुझे लगा कि अब बहुत हो चुका लेकिन कोई ऐसी चीज थी जिससे मैं खेलती रही और अब मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 साल हो गए हैं लेकिन रनों की भूख अब भी कम नहीं हुई हैं।

उन्होंने कहा, मेरे अंदर अब भी वही जुनून है। मैदान पर उतरकर भारत के लिए मैच जीतना। जहां तक मेरी बल्लेबाजी का सवाल है तो मुझे लगता है कि इसमें अब भी सुधार की संभावना है और इस पर मैं काम कर रही हूं। कुछ ऐसे आयाम हैं जिन्हें मैं अपनी बल्लेबाजी में जोड़ना चाहती हूं।

मिताली ने 2019 में ही टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और वह पहले ही संकेत दे चुकी हैं कि न्यूजीलैंड में चार मार्च से तीन अप्रैल 2022 के बीच होने वाला महिला विश्व कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। यह 38 वर्षीय खिलाड़ी बल्लेबाजी में अपनी भूमिका निभाने के साथ अन्य खिलाड़ियों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका का पूरा आनंद उठा रही हैं।
ALSO READ: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, IPL के यूएई लेग में शामिल हो सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स
उन्होंने कहा, बल्लेबाजी हमेशा टीम में मेरे लिए मुख्य भूमिका रही है। ऐसी भूमिका जिसे वर्षों पहले मुझे सौंप दिया गया था। बल्लेबाजी इकाई की जिम्मेदारी संभालना और पारी संवारना। मिताली ने कहा, लक्ष्य का पीछा करते हुए अन्य बल्लेबाजों के साथ पारी संवारने के लिए आपके सामने बेहतर तस्वीर होती है।
ALSO READ: पहली बार महिला क्रिकेटर हुई डोप टेस्ट में फेल, 4 साल का लगा बैन, भरने पड़ेंगे टेस्ट के भी पैसे
मिताली ने कहा, मैं खेल पर नियंत्रण बनाए रखने में सक्षम हूं। इससे मुझे और टीम की अन्य युवा लड़कियों को फायदा मिलता है। इससे जब आप क्रीज पर होते हैं तो टीम को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है। मिताली ने ऑलराउंडर स्नेह राणा की भी प्रशंसा की जिनके साथ उन्होंने सातवें विकेट के लिए 50 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

उन्होंने कहा, स्नेह राणा को श्रेय देना जरूरी है क्योंकि वह साझेदारी महत्वपूर्ण थी। निश्चित तौर पर हम उस स्थान पर ऐसा खिलाड़ी चाहते थे जो लंबे शॉट खेल सकें और गेंदबाजी में कुछ ओवर भी कर सकें। इसलिए उनका टीम में होना अच्छा है।
ALSO READ: ...जब भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को डराने के लिए माधवराव सिंधिया ने रचा 'डकैती' का खेल
उन्‍होंने दिखाया कि उनमें एक अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए जज्बा है। आज की क्रिकेट में ऑलराउंडर की भूमिका अहम होती है। मिताली ने उम्मीद जताई कि उप कप्तान और टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर जल्द ही फॉर्म में वापसी कर लेंगी।

उन्होंने कहा, ऐसा किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है। कई बार आप फॉर्म में नहीं होते हो, लेकिन एक टीम के रूप में आपको उस खिलाड़ी का साथ देना होता है, जो मैच विजेता हो। हम जानते हैं कि उन्‍होंने अपने दम पर हमारे लिए मैच जीते हैं। अभी उन्‍हें टीम से समर्थन की जरूरत है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिताली राज ने रचा इतिहास, महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी