Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

14 दिनों में 2 से 7वें पायदान पर आ गईं मिताली राज, मंधाना भी हुईं टॉप 10 रैंकिंग से बाहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें 14 दिनों में 2 से 7वें पायदान पर आ गईं मिताली राज, मंधाना भी हुईं टॉप 10 रैंकिंग से बाहर
, मंगलवार, 15 मार्च 2022 (17:25 IST)
दुबई:करीब दो तीन महीने पहले मिताली राज रैंकिंग के आधार पर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थी इसके बाद वह दूसरे स्थान पर आ गई। करीब एक महीने तक वह दूसरी रैंक पर रही। महिला दिवस के दिन वह दूसरे से चौथी रैंक पर आयी और अब एक हफ्ते बाद वह सातवीं रैंक पर आ गई हैं।

खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय कप्तान मिताली राज आईसीसी एक दिवसीय रैंकिंग में तीन पायदान खिसककर सातवें स्थान पर आ गई जबकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 11वें स्थान पर खिसक गई।

पिछले सप्ताह दो पायदान नीचे आई मिताली विश्व कप में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रमश: 31 और पांच रन ही बना सकी थी। वह आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज रशेल हैंस के साथ संयुक्त सातवें स्थान पर है।

मंधाना भी हुई टॉप 10 रैंकिंग से बाहर

दूसरी ओर मंधाना वेस्टइंडीज के खिलाफ 123 रन बनाने के बावजूद शीर्ष दस से बाहर हो गई।विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी दो पायदान गिरकर गेंदबाजों की रैंकिंग में छठे स्थान पर है। वहीं दीप्ति शर्मा हरफनमौलाओं की सूची में छठे स्थान पर बनी हुई है। विश्व कप में शानदार प्रदर्शन का सोफी एस्सेलेटन, एमी सैटर्थवेट, मरिजाने काप और लौरा वोल्वार्ट को रैंकिंग में भी फायदा मिला है।
webdunia

इंग्लैंड भले ही अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सका लेकिन सोफी ने बेहतरीन गेंदबाजी करके रैंकिंग में नंबर वन स्थान पर कब्जा कर लिया है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ तीन विकेट से मिली जीत में अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाली दक्षिण अफ्रीका की काप को भी फायदा मिला है।
बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड की सैटर्थवेट और दक्षिण अफ्रीका की वोल्वार्ट को फायदा हुआ है। सैटर्थवेट पांच पायदान चढकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि वोल्वार्ट शीर्ष दस में पहुंचकर पांचवें स्थान पर है।एशले गार्डनर दो पायदान चढकर सातवें स्थान पर है जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 48 रन बनाने के साथ दो विकेट भी लिये थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोहित और बुमराह जुड़े मुंबई से लेकिन इस बल्लेबाज के बिना खेलना होगा पहला मैच