कुआलालम्पुर। टी20 के मसाला क्रिकेट में जो कारनामा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार बल्लेबाज नहीं कर सके, उसे मिताली राज ने कर दिखाया। स्टार बल्लेबाज मिताली ने आज ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2000 रन जुटाने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बन गईं।
जोधपुर की 35 वर्षीय मिताली राज ने यह उपलब्धि यहां महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में श्रीलंका पर भारत की सात विकेट की जीत के दौरान 23 रन की पारी में ओशादी राणासिंघे पर एक रन बनाकर हासिल की। अब उनके 75 मैचों में 2015 रन हो गए हैं।
आईसीसी ने भी मिताली की उपलब्धि की सराहना करते हुए उन्हें ट्विटर पर बधाई दी। आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘मिताली राज को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनने के लिए बधाई हो।’
बीसीसीआई ने भी मिताली को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘मिताली राज बधाई। आप टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं।’ मिताली 2000 रन बनाने वाली सातवीं महिला खिलाड़ी हैं, इस सूची में चार्लोट एड्वर्ड्स (2605 रन) शिखर पर काबिज हैं।
उनके बाद स्टेफनी टेलर (2582) और सूजी बेट्स (2515) शामिल हैं। दिलचस्प बात है कि भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम 1983 रन दर्ज हैं जबकि उनके बाद रोहित शर्मा (1852) और सुरेश रैना (1499) का नंबर आता है।