Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 1 April 2025
webdunia

ड्रेस को लेकर ट्विटर पर ट्रोल हुई मिताली

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mithali Raj
, गुरुवार, 7 सितम्बर 2017 (21:13 IST)
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज उस समय ट्विटर पर ट्रोल का शिकार हो गईं जब कुछ लोग उनकी ड्रेस को लेकर अनुचित टिप्पणियां करने लगे।
              
अपनी कप्तानी में भारत को विश्वकप के फाइनल तक पहुंचाने वाली मिताली ने अपने दोस्तों के साथ ट्विटर पर एक सेल्फी पोस्ट की। इस फोटो में मिताली कुछ लड़कियों के साथ ब्‍लैक स्‍लीवलैस ड्रेस में नजर आ रही हैं। 
लेकिन कुछ यूजर्स ने इसमें मिताली के कपड़े को बोल्ड बताते हुए आपत्ति जाहिर की और उन्हें ऐसे कपड़े ना पहनने की सलाह दी।
           
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'आप इस ड्रेस में बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही हो क्योंकि आप एक भारतीय महिला हो, अच्छे परिवार की लड़की हो।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मिताली राज आप अभिनेत्री नहीं हैं। आप एक क्रिकेटर हैं, क्यों ग्लैमर्स बनन की कोशिश कर रही हो।' 
 
हालांकि कुछ लोग मिताली के समर्थन में भी उतरे और ट्रोल कर रहे लोगों की जमकर आलोचना की। 38 वर्षीय मिताली पहली बार सोशल मीडिया पर ट्रोल की शिकार नहीं हुई हैं। इससे पहले भी वह अपने पहनावे के कारण लोगों के निशाने पर आ चुकी हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गरबाइन मुगुरुजा बनेंगी विश्व रैंकिंग में नंबर वन