Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

23 रनों पर 2 विकेट, मोईन वरुण का बॉलिंग प्रदर्शन रहा बिलकुल समान

ऐसे व्यक्ति के साथ गेंदबाजी करने का आदी हूं जो मेरे से बेहतर है: मोईन अली

Advertiesment
हमें फॉलो करें Moeen Ali

WD Sports Desk

, गुरुवार, 27 मार्च 2025 (15:29 IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान सुनील नारायण की जगह सफलतापूर्वक लेने वाले मोईन अली ने कहा कि वह ऐसे व्यक्ति के साथ गेंदबाजी करने के आदी हैं जो उनसे बेहतर है।मोईन ने बुधवार को भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के साथ मिलकर बीच के ओवरों में रॉयल्स के गेंदबाजों पर शिकंजा कसा और विरोधी टीम को नौ विकेट पर 151 रन पर रोक दिया।

मोईन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मेरा काम रन गति पर लगाम कसना है जिससे कि वह दबाव बना सके और विकेट ले सके। मैं ऐसे व्यक्ति के साथ गेंदबाजी करने का आदी हूं जो मेरे से बेहतर है और जिसमें मेरे से अधिक विविधता है। मेरा काम जितना हो सके उतनी कसी हुई गेंदबाजी करना है और उम्मीद है कि इससे दबाव बनेगा और वह व्यक्ति विकेट ले सकेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि हम जानते हैं कि वरुण बेहतरीन गेंदबाजी कर रहा हैं और वह एक शानदार गेंदबाज है। पिछले दो-तीन वर्षों में उसमें बहुत सुधार हुआ है। ऐसे गेंदबाज के साथ गेंदबाजी करना अद्भुत है।’’

मोईन ने रॉयल्स के खिलाफ चार ओवर में 23 रन पर दो विकेट चटकाए जबकि उनके युवा स्पिन साथी चक्रवर्ती ने भी चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए।नारायण बीमारी के कारण गुवाहाटी में मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे जिससे केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को मैच से कुछ घंटे पहले इंग्लैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को एकादश में शामिल करना पड़ा।
webdunia

केकेआर के स्पिनरों के विपरीत रॉयल्स के स्पिनर महेश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा धीमे गेंदबाजों की मदद करने वाली पिच पर उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।रॉयल्स के स्पिन गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले ने कहा, ‘‘हमारे पास हसरंगा और तीक्षणा जैसे स्पिनर हैं जो निश्चित रूप से विश्व स्तरीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। कई बार (मैच के दौरान) मुझे लगा कि उन्होंने शॉर्ट गेंदबाजी की जबकि अगर वह ऐसा नहीं करते तो स्पिनरों को निश्चित रूप से मदद मिलती।’’


तीक्षणा को कोई विकेट नहीं मिला और उन्होंने चार ओवर में 32 रन दिए जबकि हसरंगा ने रहाणे का विकेट लेते हुए तीन ओवर में 34 रन दिए।बहुतुले ने कहा, ‘‘लेकिन फिर मुझे लगता है कि वे अभी-अभी आईपीएल में आए हैं इसलिए अब मुझे यकीन है कि आने वाले मुकाबलों में उनका प्रभाव पड़ेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे टीम के सभी स्पिनरों, सभी गेंदबाजों पर भरोसा है। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि यह एक युवा टीम है, बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिहाज से बहुत ही प्रभावशाली टीम। मुझे यकीन है कि वे आने वाले मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महामुकाबला : चेन्नई में जीत के 17 साल के इंतजार को खत्म करने उतरेगा RCB