Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नई गेंद से मुझसे बेहतर कोई नहीं : मोहम्मद आसिफ

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mohammad Asif
, रविवार, 11 दिसंबर 2016 (17:43 IST)
कराची। पाकिस्तान के दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने दावा किया कि वे अब भी टेस्ट क्रिकेट में नई गेंद के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। 
आसिफ ने कहा कि पाकिस्तानी टीम के वर्तमान समय के तेज गेंदबाज नई गेंद के उपयोग की कला नहीं जानते और उन्होंने हमेशा गेंद की चमक का अच्छा इस्तेमाल करके विरोधी टीमों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया।
 
उन्होंने कहा कि अगर आप नई गेंद को बेकार करते हो तो फिर संकट में पड़ सकते हो। टेस्ट क्रिकेट में प्रतिद्वंद्वी या परिस्थितियां कैसी भी हों, आपको नई गेंद का फायदा उठाना ही होता है। नई गेंद से कैसे फायदा उठाया जाता है, यह कला मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता। 
 
आसिफ पर स्पॉट फिक्सिंग के लिए 5 साल का प्रतिबंध लगाया गया था। उन्होंने शनिवार को कायदे आजम ट्रॉफी के फाइनल के पहले दिन 29 रन देकर 4 विकेट लिए। इनमें से 3 विकेट नई गेंद से हासिल किए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोहली-जयंत की रिकॉर्ड साझेदारी, भारत जीत के करीब