Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोहम्मद कैफ बने रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के कप्तान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mohammad Kaif
रायपुर , मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (21:40 IST)
रायपुर। पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को आगामी रणजी ट्रॉफी सत्र के लिए छत्तीसगढ़ की राज्य क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ की टीम इस टूर्नामेंट में अपना पदार्पण करेगी। 
 
कैफ ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अधिकारियों और कोच सुलक्ष्ण कुलकर्णी के साथ ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट की है। कभी भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ फिल्डर रहे कैफ ने इसमें लिखा,"छत्तीसगढ़ का पहला कप्तान नियुक्त होने की खुशी है। 
नई यात्रा, युवा प्रतिभाशाली क्रिकेटरों के साथ काम करने को लेकर मैं उत्सुक हूं।' वर्ष 2002 में नेटवेस्ट ट्राफी फाइनल में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कैफ भारत की ओर से अपना आखिरी मैच 10 साल पहले खेले थे।
 
35 वर्षीय कैफ ने भारत की ओर से 13 टेस्ट में 624 रन बनाए हैं जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ 148 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने 125 वन-डे मैचों में 2753 रन भी बनाए। जिसमें दो शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं।  (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विवियन रिचर्ड्‌स ने टीम इंडिया को दिया जीत का मंत्र