Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

हमें फॉलो करें shami

WD Sports Desk

, रविवार, 24 नवंबर 2024 (18:22 IST)
बढ़ती उम्र के कारण भी मोहम्मद शमी को आईपीएल मेगा नीलामी में 10 करोड़ की राशि प्राप्त हुई। 2 करोड़ के आधार मूल्य वाले शमी पर हाल ही में संजय मांजरेकर ने कहा था कि वह ज्यादा राशि नहीं पा सकेंगें लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

लगभग 1 साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए उन्होंने रणजी में गेंद और बल्ले दोनों से बंगाल को म.प्र को जीत दिलाई थी। हालांकि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की 2023 विश्व कप फाइनल के बाद सफेद गेंद प्रारूप में वापसी खराब रही लेकिन बंगाल ने शनिवार को यहां शाहबाज अहमद की शतकीय पारी के दम पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) टी20 मैच में पंजाब पर चार विकेट से जीत दर्ज की।

शमी ने रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया था।इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह के हरफनमौला प्रयास के बावजूद पंजाब की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

शमी ने चार ओवर में 46 रन देकर एक विकेट लिया लेकिन पंजाब की टीम 19.4 ओवर में 179 रन पर आउट हो गयी। पंजाब के लिए भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (आठ गेंदों पर 18 रन) प्रभावी योगदान नहीं दे सके लेकिन प्रभसिमरन सिंह (19 गेंद में 35 रन), अनमोलप्रीत सिंह ( 21 गेंद में 39 रन) और अर्शदीप ( 11 गेंद में नाबाद 23 रन) ने अच्छा योगदान दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी