Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोहम्मद शमी के बिना भारत को लोहा लेना होगा दक्षिण अफ्रीका से

हमें फॉलो करें मोहम्मद शमी के बिना भारत को लोहा लेना होगा दक्षिण अफ्रीका से
, शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023 (10:36 IST)
टखने की चोट से उबर रहे भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिए समय पर फिट होने की राह आसान नहीं होगी।

शमी को 30 नवंबर को घोषित भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था लेकिन इस 33 वर्षीय तेज गेंदबाज की उपलब्धता चोट से उनके उबरने पर निर्भर करेगी।इस संदर्भ में पीटीआई का अनुमान है कि शमी कप्तान रोहित शर्मा, सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली, साथी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और टेस्ट टीम के अन्य सदस्यों के साथ शायद दक्षिण अफ्रीका रवाना नहीं हो पाएंगे।

 इन सभी को शुक्रवार को जोहानिसबर्ग के लिए रवाना होना है।शमी के उबरने की प्रक्रिया को अपने घर में जारी रखने की उम्मीद है और यह तेज गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू हो रही घरेलू टेस्ट श्रृंखला के साथ वापसी कर सकता है।
webdunia

अगर शमी के विकल्प की जरूरत पड़ी है तो अजित अगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति के पास भारत ‘ए’ टीम से गेंदबाज को सीनियर टीम में शामिल करने का विकल्प होगा। भारत ए टीम भी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच से पूर्व टेस्ट टीम के सदस्य 20 दिसंबर से आपस में टीम बनाकर तीन दिवसीय मैच खेलेंगे।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट तीन जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।

इस बीच शमी के लिए खुशखबरी है क्योंकि बुधवार को उन्हें प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया गया।खेल मंत्रालय से मिली सूचना के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मंत्रालय से शमी के नाम को शामिल करने का विशेष आग्रह किया क्योंकि शुरुआती सूची में उनका नाम नहीं था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जन्मदिन पर कुलदीप का पंजा,भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 106 रनों से रौंदा