Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Ranji Trophy के लिए भी फिट नहीं मोहम्मद शमी, नहीं खेलेंगे मध्य प्रदेश और कर्नाटक के खिलाफ

प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शमी की वापसी टली

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mohammad Shami

WD Sports Desk

, मंगलवार, 5 नवंबर 2024 (15:16 IST)
मोहम्मद शमी की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी में विलंब होगा क्योंकि इस अनुभवी तेज गेंदबाज को कर्नाटक और मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले अगले दो दौर के रणजी ट्रॉफी मुकाबलों के लिए बंगाल की टीम में शामिल नहीं किया गया है।बंगाल बुधवार से यहां चिन्नास्वाममी स्टेडियम में कर्नाटक से भिड़ेगा जबकि 13 नवंबर से इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलेगा।

शमी से कर्नाटक के खिलाफ मैच में खेलने की उम्मीद थी जिससे कि वह वास्तविक मैच की स्थिति में अपनी फिटनेस का परीक्षण कर सकें। उन्होंने हाल में यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के टेस्ट मैच के बाद नेट पर पूरी ताकत से गेंदबाजी की थी, हालांकि इस दौरान उनके पैर पर पट्टी बंधी हुई थी।

उस दौरान भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल उन पर नजर रखे हुए थे।

बाद में शमी ने एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा था कि वह नेट पर शत प्रतिशत फिट महसूस कर रहे थे।

उन्होंने कहा था, ‘‘मैं आधे रन अप के साथ गेंदबाजी कर रहा था क्योंकि मैं अपने शरीर पर बहुत अधिक दबाव नहीं डाल सकता। इसलिए हमने फैसला किया कि मैं उचित तरीके से गेंदबाजी करूंगा और मैंने अपना शत प्रतिशत दिया।’’

शमी ने कहा, ‘‘इससे बहुत अच्छा लगा और परिणाम अच्छे हैं। उम्मीद है कि मैं जल्द ही वापसी करूंगा।’’

शमी के अलावा बंगाल को सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन, विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की भी कमी खलेगी जो ऑस्ट्रेलिया में भारत ए टीम के साथ हैं।
webdunia

न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी टीम में नहीं चुना गया।

हालांकि मौजूदा घरेलू सत्र के बाद क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को दो मैच के लिए चुना गया है। (भाषा)

टीम इस प्रकार है: अनुस्तुप मजूमदार (कप्तान), रिद्धिमान साहा, सुदीप चटर्जी, सुदीप घरामी, शाहबाज अहमद, रितिक चटर्जी, एविलिन घोष, शुवम डे, शाकिर हबीब गांधी, प्रदीप्त प्रमाणिक, आमिर गनी, इशान पोरेल, सूरज सिंधू जायसवाल, मोहम्मद कैफ, रोहित कुमार और ऋषव विवेक।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कप्तान हरमनप्रीत कौर महिला वनडे रैंकिंग की टॉप 10 में शामिल लेकिन मंधाना आगे