Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

5 विकेट चटकाकर मोहम्मद शमी ने तोड़ी कंगारूओं की कमर

हमें फॉलो करें 5 विकेट चटकाकर मोहम्मद शमी ने तोड़ी कंगारूओं की कमर
, शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023 (18:52 IST)
INDvsAUS अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 51 रन देकर पांच विकेट चटकाये जिससे भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती एकदिवसीय मुकाबले में शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को 276 रन पर ऑल आउट कर दिया।भारतीय टीम की विश्व कप योजना में शमी को शुरुआती एकादश में जगह मिलने की संभावना कम है लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने एकदिवसीय करियर में दूसरी बार पांच विकेट झटककर अपना दावा मजबूत किया।

शमी के इस प्रदर्शन से अंतिम एकादश में अपने बल्लेबाजी कौशल के कारण जगह के मजबूत दावेदार शारदुल ठाकुर पर दबाव बढ़ेगा। शारदुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर में बिना किसी सफलता के 78 रन लुटाये।शारदुल को हालांकि किस्मत का साथ नहीं मिला। श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी की शुरुआत में उनकी गेंद पर डेविड वार्नर का आसान कैच टपका दिया।

बल्लेबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियों में भारतीय कप्तान लोकेश राहुल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शमी अपनी शुरुआती गेंद से शानदार दिखे। उन्होंने पहले ओवर में मिशेल मार्श (चार) को बोल्ड करने के बाद इस स्पैल में वार्नर और स्टीव स्मिथ को कई बाद छकाया।इस गेंदबाज ने अपने दूसरे स्पैल में क्रीज पर अच्छा समय बिता चुके स्टीव स्मिथ (60 गेंद में 41 रन) को चलता कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दबाव में ला दिया।
स्मिथ और वार्नर दूसरे विकेट 94 रन की साझेदारी की जिसे रविंद्र जडेजा ने 19वें ओवर में तोड़ा। वार्नर ने 53 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन बनाये।इन दोनों के बाद विकेटकीपर जोस इंगलिस (45 गेंद में 45 रन) और मार्कस स्टोइनिस (21 गेंद में 29 रन) ने छठे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी कर टीम को 250 के करीब पहुंचाया। इस साझेदारी को शमी ने 47वें ओवर में स्टोइनिस को बोल्ड कर तोड़ा। अगले ओवर में बुमराह ने इंगलिस को अय्यर के हाथों कैच कराया।

वार्नर, स्मिथ, इंगलिस के अलावा मार्नस लाबुशेन (49 गेंद में 39 रन) भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।भारतीय प्रशंसकों की नजरें ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (47 रन पर एक विकेट) पर थी। इस गेंदबाज को पहले स्पैल में थोड़ी परेशानी हुई लेकिन उन्होंने दूसरे स्पैल में लय हासिल कर ली। शुरुआती छह ओवरों में 36 रन देने वाले इस गेंदबाज ने छोर बदलने के बाद चार ओवर में महज 11 रन दिये और एक सफलता हासिल की।

अश्विन के इस विकेट में किस्मत का साथ था। अश्विन की गेंद लाबुशेन को छकाते हुए विकेटकीपर राहुल के पैड से लगने के बाद स्टंप्स से टकरा गयी और बल्लेबाज का पैर क्रीज से बाहर था।कैमरून ग्रीन (52 गेंद में 31 रन) इंगलिस के साथ गफलत का शिकार होकर रन आउट हुए।

शमी ने आखिरी ओवरों में स्टोइनिस के अलावा मैथ्यू शॉट और सीन एबोट को भी पवेलियन की राह दिखायी।ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने नौ गेंद में नाबाद 21 रन बनाकर टीम के स्कोर को 275 के पार पहुंचाया।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

1 साल बाद हुई वनडे क्रिकेट में वापसी और सीधे विश्वकप में, जाने कैसे लॉटरी लगी इस पाक पेसर की