ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अजहरुद्दीन ने तीसरे विवाह खबरों का किया खंडन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mohammed Azharuddin
, सोमवार, 21 दिसंबर 2015 (16:04 IST)
हैदराबाद। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने तीसरे विवाह किए जाने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि यह महज अफवाह हैं, जो कि बिलकुल गलत है। 
 
अजहर ने रविवार को एक ट्वीट करके कहा कि मेरे द्वारा तीसरी शादी करने की जो खबरें और अफवाहें प्रसारित की जा रही हैं, वे सरासर गलत और झूठी हैं। कृपया खबर प्रसारित करने से पहले उसकी जांच कर लें।
 
गौरतलब है कि मीडिया में अजहर और उनकी अमेरिकी महिला मित्र शेनन मैरी की विवाह की खबरें सामने आई थीं जिसके बाद अजहरुद्दीन ने ट्वीट करके इन खबरों का खंडन किया।
 
मीडिया खबरों में बताया गया था कि अजहरुद्दीन संगीता बिजलानी से तलाक के बाद शेनन के साथ रह रहे थे। शेनन के साथ उनके रिश्तों की खबर पहली बार तब सार्वजनिक हुई, जब 2013 में उनकी पेरिस में छुट्टी मनाते एक तस्वीर वायरल हो गई थी। हालांकि तब शेनन ने अजहर को सिर्फ अपना दोस्त बताया था।
 
अजहर गत शनिवार को अपने ड्राइवर जॉन मोहम्मद की मौत के बाद जब उनके परिवार के गम में शरीक होने उत्तरप्रदेश के शामली पहुंचे तो उन्होंने शेनन का परिचय अपनी पत्नी के रूप में कराया। अमेरिका की शेनन इस्लामिक लिबास में थीं और सिर पर हिजाब डाल रखा था। अजहर और शेनन दुआ में भी साथ बैठे।
 
इससे पहले इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) के दूसरे संस्करण में नई दिल्ली चरण के दौरान इंडियन एसेस और फिलीपीन्स मावेरिक्स के बीच हुए मैच के दौरान भी अजहरुद्दीन और शेनन एकसाथ देखे गए थे। 
 
अजहर ने भारत के लिए 99 टेस्ट और 334 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले। उनकी पहली पत्नी नौरीन थीं जिनसे उन्हें 2 बेटे हैं। 1996 में उन्होंने नौरीन को तलाक देकर अभिनेत्री संगीता बिजलानी से विवाह कर लिया था। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi