कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने स्पाट फिक्सिंग मामले में तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है।
इरफान पर घरेलू टी-20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान स्पाट-फिक्सिंग करने का आरोप है। बोर्ड ने इरफान को अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने के लिए 14 दिन का समय दिया है। 34 वर्षीय इरफान से पहले शर्जील खान, खालिद लतीफ और नासिर जमशेद को भी क्रिकेट के सभी प्रारूपों से निलंबित किया जा चुका है।
पीसीबी ने एक बयान में बताया कि इरफान के खिलाफ आरोपों की जांच चल रही जबकि उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के अंतर्गत अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है। इरफान ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है और अब उन्हें 14 दिनों के भीतर अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देना है। (वार्ता)