Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले बंगाल की तरफ से खेल सकते हैं मोहम्मद शमी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mohammed Shami
, बुधवार, 14 नवंबर 2018 (18:52 IST)
कोलकाता। भारत के अग्रणी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बंगाल की तरफ से केरल के खिलाफ 20 से 23 नवंबर के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में खेल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम में चुने गए शमी ईडन गार्डन्स में तीसरे दौर के इस रणजी मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे।
 
 
बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यहां कहा कि शमी ने खेलने में दिलचस्पी दिखाई है। यह बंगाल की टीम के लिए अच्छी बात है। विंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खेलने के बाद लौटे शमी सोमवार को बंगाल रणजी टीम के अपने साथियों से मिलने के लिए पहुंचे। बंगाल यहां मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी मैच खेल रहा है।
 
गांगुली ने कहा कि हमने पहले मैच से पूर्व ही उसे टीम में रखने के लिए पत्र लिखा था कि लेकिन उसके साथ फिटनेस संबंधी कुछ मसले थे जिनके लिए उसे उपचार करवाना पड़ा। अगर वह खेलता है तो यह अच्छा होगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आशीष नेहरा की नजर में बेहद चुनौतीपूर्ण होगा टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा