Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेंगे : शमी

हमें फॉलो करें जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेंगे : शमी
, बुधवार, 16 अगस्त 2017 (21:20 IST)
कोलकाता। श्रीलंका के खिलाफ 3-0 के ऐतिहासिक 'क्लीनस्वीप' से उत्साहित तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आज कहा कि यह टीम प्रयास था और भारत रविवार से शुरू हो रही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भी लय जारी रखने की कोशिश करेंगे।
 
भारत ने तीन या इससे अधिक टेस्ट की श्रृंखला में विदेशी सरजमीं पर पहली बार क्लीनस्वीप किया और इस दौरान शमी ने तेज गेंदबाजों के बीच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट चटकाए।
 
शमी ने कहा, ‘इस तरह की श्रृंखला जीतना काफी अच्छा है। हम इस लय को जारी रखने की कोशिश करेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यह टीम प्रयास है और हम एक इकाई के रूप में काम करते हैं। हम एक परिवार की तरह हैं और एक दूसरे ही सफलता का लुत्फ उठाते हैं।’
 
भारत ने इस जीत के साथ आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करते हुए दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका पर 15 अंक की बढ़त बना ली है।
 
शमी ने कहा, ‘हमारे बीच अच्छी समझ है। हम एक दूसरे के मजबूत पक्षों को जानते हैं।’ कोच रवि शास्त्री पर शमी ने कहा, ‘मैं पहले ही कह चुका हूं कि सहायक स्टाफ और टीम इकाई सर्वश्रेष्ठ में से एक है।’ आगामी व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए शमी को एकदिवसीय श्रृंखला से आराम दिया गया है।
 
उन्होंने कहा, ‘मैं अपना शत प्रतिशत देने का प्रयास करूंगा और अपने मजबूत पक्षों पर काम करूंगा जो स्विंग और रिवर्स स्विंग है। लेकिन फिलहाल मैं अपने परिवार के साथ समय बिताऊंगा और आराम करूंगा। इसके बाद मैं अभ्यास शुरू करूंगा।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

‘यो-यो’ दमखम परीक्षण में नाकाम रहे थे युवराज और रैना