Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिराज पर निशाना साधने को गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ‘पंडितों’ का दोहरा चरित्र करार दिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें सिराज पर निशाना साधने को गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ‘पंडितों’ का दोहरा चरित्र करार दिया

WD Sports Desk

, सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (12:16 IST)
India vs Australia Travis Head Mohammed Siraj : भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एडीलेड में  दिन रात्रि टेस्ट में ट्रेविस हेड के साथ विवाद में मोहम्मद सिराज पर निशाना साधने को लेकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ‘पंडितों’ के दोहरे चरित्र की आलोचना की है। पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में बाएं हाथ के बल्लेबाज हेड ने शतक पूरा करने के बाद डीप स्क्वायर लेग पर छक्का लगाया जिसके बाद सिराज ने उन्हें बोल्ड कर दिया और ड्रेसिंग रूम की ओर जाने का इशारा किया था।
 
हेड ने दावा किया कि उन्होंने आउट होने के बाद सिराज से कहा था कि ‘अच्छी गेंदबाजी की’ लेकिन भारतीय गेंदबाज ने इस दावे से इनकार किया।
 
सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और हेड को फटकार लगाई गई जबकि दोनों खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक-एक डिमेरिट अंक भी दिया।
 
गावस्कर ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’में कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘‘ सिराज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के ‘पंडितों’ से कड़ी प्रतिक्रिया मिल रही है। ऐसी प्रतिक्रिया वहीं दे रहे जिन्हें मैदान पर इस तरह के व्यवहार के लिए जाना जाता है।’’
 
उन्होंने लिखा, ‘‘ इससे ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक नाराज हो सकते हैं कि सिराज ने शानदार शतक बनाने वाले स्थानीय खिलाड़ी को आक्रामक इशारा किया।’’


webdunia
गावस्कर ने दोहरे चरित्र पर कटाक्ष किया कि कैसे यही लोग अपने खिलाड़ियों के असभ्य व्यवहार का समर्थन करते हैं।
 
उन्होंने लिखा, ‘‘ यह लोग हालांकि अगले सत्र में की एशेज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के किसी तेज गेंदबाज की इंग्लैंड के बल्लेबाज के खिलाफ इस तरह की हरकत का समर्थन करेंगे।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ मीडिया में कुछ सुझाव थे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को फिर से पहले की तरह बेहद आक्रामक रवैया अपनाना चाहिए।’’
 
गावस्कर हालांकि सिराज के गुस्से से आश्चर्यचकित थे क्योंकि IPL ने खिलाड़ियों के बीच कटुता को कम कर दिया था।
 
उन्होंने कहा, ‘‘सिराज का गुस्सा आश्चर्यजनक था क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग ने ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों और कोचों को करोड़पति बनाने के अलावा एक काम किया है और वह काम है पहले से मौजूद कटुता को काफी हद तक कम करना।’  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जूनियर्स से लेकर सीनियर्स ने खेले गैरजिम्मेदारी शॉट्स, 50 रनों से पहले 4 विकेट खोए