Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोइन अली बोले, कैच छूटने से मदद मिली...

हमें फॉलो करें मोइन अली बोले, कैच छूटने से मदद मिली...
, गुरुवार, 10 नवंबर 2016 (21:57 IST)
राजकोट। शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली का मानना है कि अगर उनकी टीम पहले टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंची है तो इसमें भारतीय क्षेत्ररक्षकों के कैच टपकाने का बड़ा योगदान है।
भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने मंगलवार को मैच के पहले घंटे में तीन कैच टपकाए, जबकि गुरुवार को भी उमेश यादव की गेंद पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने दो बार 60 और 61 रन के निजी स्कोर पर बेन स्टोक्स का कैच छोड़ा। स्टोक्स ने इसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी में सर्वाधिक 128 रन बनाए। मोइन ने कहा कि मैच में यह नई चीज नहीं है लेकिन निश्चित तौर पर इससे मदद मिली।
 
मोइन ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, हमने भी पहले ऐसा किया है। क्रिकेट में यह हो सकता है, लेकिन इससे बाकी दिन की लय तय हुई। अंत में हमारी शुरुआत ठीक रही और अगर वे कैच पकड़े जाते तो स्थिति काफी अलग हो सकती थी। लेकिन ऐसी चीजें होती हैं और मुझे यकीन है खिलाड़ी इस पर काम करेंगे। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि एससीए स्टेडियम की पिच पर अब उछाल कम होता जाएगा और बल्लेबाजी अधिक मुश्किल होगी।
 
मोइन ने कहा, मुझे लगता है कि अब उछाल कुछ कम मिलेगा। दरारें बढ़ रही हैं। आपने आज रात देखा कि स्पिन भी कुछ अधिक मिल रही थी। कल यह काफी अच्छी पिच थी और आज भी काफी अच्छी थी। मुझे लगता है कि उछाल समस्या होगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अश्विन से हमेशा पांच विकेट की उम्मीद नहीं करें : सौरव गांगुली