इंदौर। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) का वार्षिक पुरस्कार वितरण ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर सेंटर में 1 अगस्त को शाम 7 बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि होंगे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरव गांगुली।
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बीसीसीआई के सीजन 2015-16 के दौरान एमपीसीए की टीमों और मेघावी प्रदर्शन खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
कनमड़ीकर के अनुसार एमपीएसी के इस कार्यक्रम में गांगुली द्वारा 'लाइफ टाइम अचीवमेंट' का पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, 'प्रोत्साहन योजना' के तहत संभागीय क्रिकेट संघों के लिए पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।