Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Cricket News - धोनी ने तैयार कर दिया टीम इंडिया के लिए हार्दिक का विकल्प शिवम (Video)

मैने जो एमएस धोनी से सीखा, उसे अमल में लाना चाहता था : शिवम दुबे

हमें फॉलो करें Shivam Dube

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 (14:00 IST)
अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में 40 गेंद में 60 रन बनाने वाले शिवम दुबे ने अपने तेवर और शैली में बदलाव का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को दिया।दुबे के आक्रामक अर्धशतक से भारत ने बृहस्पतिवार को छह विकेट से जीत दर्ज की । इस पारी से वह प्लेयर आफ द मैच भी बने।

दुबे ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा ,‘‘ जब मैं बल्लेबाजी के लिये आया तो उस पर अमल करना चाहता था जो मैच ‘फिनिश’ करने के बारे में मैने एमएस धोनी से सीखा है। उन्होने मुझे अलग अलग हालात में खेलना सिखाया और दो तीन टिप्स दिये।’’उन्होंने कहा ,‘‘ अगर वह मेरी बल्लेबाजी की समीक्षा करते रहेंगे तो मैं अच्छा खेलता रहूंगा। उनकी वजह से मेरा आत्मविश्वास बढा।’’
दुबे ने इससे पहले पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों में भारत के लिये खेला था। वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला में भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये उनका चयन नहीं हुआ था।दुबे को रोहित शर्मा की कप्तानी में धोनी की झलक मिलती है। उन्होंने कहा ,‘‘ दोनों मुझे ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने देते हैं। अभी बहुत मेहनत करनी है और मुझे पता है कि वे मेरे साथ हैं और चाहते हैं कि मैं अच्छा खेलूं। इससे मेरे भीतर सकारात्मकता आती है।’’
दुबे ने अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जदरान का विकेट भी लिया।इस तेज गेंदबाज ने कहा ,‘‘ मैने आफ सीजन में अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में काफी गेंदबाजी की है जिससे प्रदर्शन में सुधार आया है।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेरिस ओलंपिक में जाने के लिए यह है समीकरण, कल अमेरिका से भिडंत