19वें ओवर में 27 रन लुटाने वाले मुकेश कुमार को दिल्ली ने राइट टू मैच कार्ड से दिए थे 8 करोड़ रुपए
मुकेश कुमार पर 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।मुकेश कुमार को बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल के आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल एक के उल्लंघन के लिए दोषी पाया गया। इसके लिए उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया। यह मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण, कपड़ों, ग्राउंड उपकरण या फिटिंग्स के दुरुपयोग से संबंधित है।
उन्होंने मैच रेफरी डैनियल मनोहर द्वारा लगाए गए दंड को स्वीकार कर लिया है। मुकेश ने कल शाम मैच के दौरान अपने चार ओवरों में दो विकेट लेकर 48 रन दिये थे। उनके द्वारा फेंके गये 19वें ओवर में सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने 6, 1, 4, 6, 6, 4 कुल 27 रन बटोरे थे।इस सत्र में मुकेश अब तक खेले 11 मैच में 32.63 की औसत और 10.11 की इकोनॉमी से 11 विकेट लिए हैं।आईपीएल मेगा नीलामी के दौरान राइट टू मैच कार्ड का उपयोग कर मुकेश कुमार को 8 करोड़ रुपए देकर दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खेमे में शामिल किया था।