वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा रणजी ट्रॉफी फाइनल
मुंबई के पास लीग चरण में मध्य प्रदेश और विदर्भ की तुलना में अधिक अंक हैं, इसलिए उसे घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा
Ranji Trophy : मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने सोमवार को बताया कि इस रणजी ट्राफी सत्र का फाइनल 10 से 14 मार्च तक वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा।
41 बार की चैम्पियन मुंबई के 48वीं दफा फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद खिताबी भिड़ंत के स्थल की घोषणा की गई।
एमसीए (MCA) के सचिव अजिंक्य नायक (Ajinkya Naik) ने एक बयान में कहा, वानखेड़े स्टेडियम करीब 50 साल से मुंबई क्रिकेट का घर रहा है। इसलिए टूर्नामेंट की विरासत को देखते हुए और पूरे मुंबई क्रिकेट समुदाय के लिए इस बड़े मैच की अहमियत को देखते हुए यह बिलकुल उचित है कि वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल खेला जा रहा है।
मुंबई फाइनल में विदर्भ और मध्य प्रदेश के बीच चल रहे दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा। (भाषा)