Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

समय बताएगा अश्विन विदेशों में खतरनाक होंगे या नहीं : मुरली कार्तिक

Advertiesment
हमें फॉलो करें समय बताएगा अश्विन विदेशों में खतरनाक होंगे या नहीं : मुरली कार्तिक
, बुधवार, 14 दिसंबर 2016 (16:00 IST)
नई दिल्ली। भारत के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन बेहतरीन फार्म से गुजर रहे हैं लेकिन समय ही बताएगा कि वे विदेशी सरजमीं पर भी इस सफलता को दोहराने में सक्षम हैं या नहीं। कार्तिक का तर्क सामान्य है। उनका कहना है कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी जगहों पर हालात बिलकुल अलग हैं और ऐसे में सफलता की गारंटी नहीं है।
वर्ष 2000 से 2007 के बीच भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले कार्तिक ने कहा, मैं इस पर (विदेशों में अश्विन सफल रहेंगे या नहीं) टिप्पणी करने वाला कोई नहीं होता। विदेशों में हालात बिलकुल अलग हैं इसलिए समय ही बताएगा। अश्विन ने विराट कोहली के साथ मिलकर हाल में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है जिससे दुनिया की नंबर एक टीम लगातार पांच श्रृंखला जीत चुकी है।
 
महान बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर ने हाल में घरेलू क्रिकेट में दो अलग पिचों पर दोनों पारियों में दो अलग गेंदों (कूकाबूरा और एसजी) से खेलने का प्रस्ताव रखा था। इस विचार को हाल में एमसीसी ने नकार दिया। कार्तिक का मानना है कि दुनियाभर में सिर्फ एक ब्रांड (एसजी, ड्यूक्स या कूकाबूरा) का इस्तेमाल होना चाहिए।
 
उन्होंने कहा, निजी तौर पर मेरा मानना है कि कूकाबूरा भारतीय हालात में काम नहीं करेगी। यहां की पिचें गेंद के अनुकूल नहीं हैं और 15 ओवर के बाद स्पिनर हों या तेज गेंदबाज उन्हें कोई मदद नहीं मिलेगी। 
 
कार्तिक ने कहा, निजी तौर पर मेरा मानना है कि दुनियाभर में सिर्फ एक गेंद का इस्तेमाल होना चाहिए जो प्रत्‍येक हालात में सभी के अनुकूल हो। मुझे नहीं पता कि सचिन ने किस परिदृश्य में बोला, लेकिन यह इस विषय पर मेरा नजरिया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साइना नेहवाल को सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा 'देशद्रोही'