Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विजय की जगह धवन टेस्ट टीम में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Murali Vijay
नई दिल्ली , सोमवार, 17 जुलाई 2017 (17:15 IST)
नई दिल्ली। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय कलाई की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे और 26 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की श्रृंखला में उनकी जगह शिखर धवन को टीम में शामिल किया गया है।
 
बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय चयन समिति ने सोमवार को शिखर धवन को घायल मुरली विजय की जगह टीम में चुना जो श्रीलंका में तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगी। उन्होंने कहा कि विजय को भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया दौरे पर कलाई में चोट लगी थी। उसकी दाहिनी कलाई में दर्द है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने सलाह दी है कि विजय को रिहैबिलिटैशन जारी रखना चाहिए। भारतीय वन-डे टीम के नियमित सदस्य धवन ने 23 टेस्ट में 38.52 की औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने आखिरी बार 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट खेला था।
 
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतने विंबलडन खिताब जीतूंगा : फेडरर