Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना महामारी के कारण मुशफिकुर को शेर ए बांग्ला स्टेडियम पर अभ्यास की अनुमति नहीं

हमें फॉलो करें कोरोना महामारी के कारण मुशफिकुर को शेर ए बांग्ला स्टेडियम पर अभ्यास की अनुमति नहीं
, गुरुवार, 4 जून 2020 (13:39 IST)
ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम और अन्य सीनियर खिलाड़ियों की मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में अभ्यास शुरू करने की गुजारिश कोरोना वायरस महामारी के चलते सुरक्षा चिंताओं को लेकर नामंजूर कर दी। बीसीबी ने कहा कि अभी मीरपुर स्टेडियम को पूरी तरह से संक्रमण मुक्त नहीं किया गया है।
 
बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने ‘क्रिकबज’ से कहा, ‘मुशफिकुर ने हमसे संपर्क किया था। वह अभ्यास शुरू करना चाहता था लेकिन हमने उससे कहा कि अभी सुरक्षित समय नहीं है। वे घर पर अभ्यास करें। अभ्यास महत्वपूर्ण है लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘कुछ और खिलाड़ी अभ्यास शुरू करना चाहते थे लेकिन हमारा संदेश सबके लिए समान है। हम अपने स्टेडियमों को संक्रमण मुक्त कर रहे हैं लेकिन अभी यह काम पूरा नहीं हुआ है।’ 
 
बांग्लादेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 55000 से अधिक मामले पाए गए हैं और 746 लोगों की मौत हो चुकी है। चौधरी ने कहा, ‘हम जल्दबाजी नहीं कर सकते। कई देशों में क्रिकेट बहाल हो रहा है। हम भी करेंगे लेकिन अभी तारीख नहीं बता सकते।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस सप्ताह एक टी20 टूर्नामेंट के जरिए ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट की वापसी