Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुश्फिकुर रहीम ने उड़ाया एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट का मजाक (Video)

बंगलादेश ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया, 2-1 से जीती सीरीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mushfiqur Rahim

WD Sports Desk

, सोमवार, 18 मार्च 2024 (18:44 IST)
BANvsSLतंजिद हसन 84 रनों की अर्धशतकीय पारी और रिशाद हुसैन नाबाद 48 रनों की पारियों की बदौलत बंगलादेश ने सोमवार को तीसरे एक दिवसीय मैच में श्रीलंका चार विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ बंगलादेश ने तीन मैच की श्रृंखला भी 2-1 से जीत ली है।

हालांकि सीरीज जीत के बाद विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाने से पहले एंजेलो मैथ्यूज की मजाक उड़ाया। उन्होंने वनडे विश्वकप 2023 में बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के मैच में टाइम आउट दिए गए एंजेलो मैथ्यूज की नकल उतारी। जिस पर पूरी बांग्लादेश की टीम हंसती हुई दिखाई दे रही है।
236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश की अनामुल हक और तंजिद हसन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 50 रन जोड़े। नौंवे ओवर में अनामुल हक 12 रन को कुमारा ने आउट किया। उसके बाद 11वें ओवर में कप्तान नजमुल शान्तो भी एक रन बनाकर पवेलियन लौट गये।

मो. तौहीद हृदोय 22 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुये। महमुदउल्लाह एक रन और मेहदी हसन मिराज 25 रन बनाकर कर आउट हुये। मुशफिकुर रहीम 37 रन पर और रिशाद हुसैन 48 रन बनाकर नाबाद रहे। बंगलादेश ने 40.2 ओवर में छह विकेट 237 रन बनाकर मुकाबला चार विकेट से अपने नाम कर लिया।

श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा ने 48 रन देकर चार विकेट लिये। वानिंदु हसरंगा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।इससे पहले जनित लियानगे की नाबाद 101 रनों शतकीय और चरिथ असलंका की 37 रनों की बेहतरीन पारियों की बदौलत श्रीलंका ने बंगलादेश को जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य दिया है।

आज यहां टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी के लिए उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका एक रन का विकेट गंवा दिया। इसके बाद चौथे ओवर में अविष्का फर्नांडो चार रन भी पवेलिय लौट गये।
कप्तान कुसल मेंडिस ने हांलाकि कुछ संघर्ष करते हुए पारी को संभाला। वह 29 रन पर आउट हुये। सदीरा समराविक्रमा 14 रन, चरिथ असलंका ने 37 रन, दुनिथ वेल्लालगे एक रन, वानिंदु हसरंगा 11 रन और महीश थीक्षणा 15 रन बनाकर आउट हुये। जनित लियानगे ने 102 गेंदों में नाबाद 101 रन की पारी खेली। यह लियानाजे के एकदिवसीय करियर का पहला शतक है।

आखिरी ओवर में प्रमोद मदुशन तीन रन और प्रमोद मदुशन एक रन बनाकर आउट हुये। श्रीलंका निर्धारित 50 ओवरो में 235 रन सिमट गई।बंगलादेश की ओर से तस्किन अहमद को तीन विकेट मिले। मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज ने दो-दो विकेट लिये। सौम्य सरकार और रिशाद हुसैन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IOA ने कुश्ती की तदर्थ समिति को भंग किया, WFI ने जिम्मा संभाला