Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रहीम के शतक की बदौलत बांग्लादेश ने पहली बार श्रीलंका से जीती वनडे सीरीज

हमें फॉलो करें रहीम के शतक की बदौलत बांग्लादेश ने पहली बार श्रीलंका से जीती वनडे सीरीज
, मंगलवार, 25 मई 2021 (21:50 IST)
ढाका:विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम (125) के शानदार शतक की बदौलत बांग्लादेश ने श्रीलंका को मंगलवार को एकतरफा अंदाज में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 103 रन के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। बांग्लादेश की श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में यह पहली सीरीज जीत है।
प्लेयर ऑफ द मैच बने रहीम के 127 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से बने 125 रन की बदौलत बांग्लादेश ने 48.1 ओवर में 246 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका को 40 ओवर में नौ विकेट पर 141 रन पर रोक दिया। पिछले मैच में चार विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने दूसरे मैच में भी बेहतरीन गेंदबाजी की और 10 ओवर में मात्र 28 रन देकर तीन विकेट निकाले। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने छह ओवर में मात्र 16 रन देकर तीन विकेट निकाले। लेफ्ट आर्म स्पिनर शाकिब अल हसन ने आठ ओवर में 34 रन देकर दो विकेट लिए। शरीफुल इस्लाम को 30 रन पर एक विकेट मिला।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई ओपनर दानुश्का गुनातिलका ने 46 गेंदों पर दो चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 24 रन बनाये। पथुन निसंका ने 36 गेंदों में दो चौकों के सहारे 20 रन बनाये। अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और श्रीलंका को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका की पारी में जब 38 ओवर में नौ विकेट पर 126 रन बने थे कि बारिश आने के कारण खेल रोकना पड़ा। खेल शुरू होने पर ओवरों की संख्या घटाकर 40 कर दी गयी लेकिन रनों की संख्या को नहीं घटाया गया। श्रीलंका ने मैच समाप्त होने तक अपना स्कोर 141 पहुंचाया।
इससे पहले बांग्लादेश की पारी में रहीम के शतक के अलावा ओपनर लिटन दास ने 25 और महमुदुल्लाह ने 58 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 41 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से दुष्मंत चमीरा ने 44 रन पर तीन विकेट और लक्षण संदकन ने 54 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

14 करोड़ के बजट से इन 7 राज्यों में शुरु होंगे 143 खेलो इंडिया केंद्र