Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एन श्रीनिवासन ने जब आपा खोया...

हमें फॉलो करें एन श्रीनिवासन ने जब आपा खोया...
मुंबई , सोमवार, 26 जून 2017 (23:34 IST)
मुंबई। पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने आज तब उस पत्रकार को कड़ी फटकार लगाई, जिसने उनसे पूछा था कि वह किस हैसियत से उन्होंने क्रिकेट बोर्ड की विशेष आमसभा (एसजीएम) में हिस्सा लिया?
 
श्रीनिवासन ने तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) के प्रतिनिधि के रूप में एसजीएम में भाग लिया था। हालांकि लोढ़ा पैनल की सिफारिशों के अनुसार वह टीएनसीए या बीसीसीआई के पदाधिकारी बनने के अयोग्य हैं।
 
श्रीनिवासन से जब एक पत्रकार ने पूछा कि किस हैसियत से वह एसजीएम में आए हैं, उन्होंने उलटा सवाल दाग दिया, तुम कहां से आए हो, किस चैनल से हो। साफ दिख रहा था कि श्रीनिवासन को यह सवाल नागवार गुजरा और वह तैश में आ गए। उन्होंने कहा, बधाई देता हूं, तुमने मुझे चुप करा दिया। 
 
जब पत्रकार ने वही सवाल दोहराया तो पूर्व आईसीसी प्रमुख ने कहा, पहले अपनी हैसियत बनाओ कि मुझसे सवाल कर सको। श्रीनि ने कई सवालों का जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वह बीसीसीआई बैठक के बाद खुश है। सब कुछ सर्वसम्मति से हुआ। टीएनसीए कार्यकारी समिति ने श्रीनिवासन को बैठक के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया था। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वनडे में भारत ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड