Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एन. श्रीनिवासन को सुप्रीम कोर्ट का करारा झटका

हमें फॉलो करें एन. श्रीनिवासन को सुप्रीम कोर्ट का करारा झटका
, सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (20:55 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन अगले सप्ताह होने वाली आईसीसी की बैठक में बोर्ड का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते क्योंकि उन्हें पहले ही हितों के टकराव का दोषी पाया जा चुका है।
 
शीर्ष अदालत ने बोर्ड के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी को 24 को होने वाली आईसीसी की बैठक में बोर्ड का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति दे दी है। न्यायालय ने निर्देश दिया कि उनके साथ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी जाएंगे।
 
न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनंजय वाई चंद्रचूड की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने कहा कि चूंकि श्रीनिवासन को शीर्ष अदालत हितों के टकराव का दोषी ठहरा चुकी है, इसलिए उन्हं आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करने की इजाजत नहीं दी सकती।
 
पीठ ने अपने आदेश में कहा कि यह निर्देश दिया जाता है कि अमिताभ चौधरी आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई का  प्रतिनिधित्व करेंगे और राहुल जौहरी उनके साथ जाएंगे और वे (जौहरी) मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक में भी शामिल  होंगे। शीर्ष अदालत ने 10 अप्रैल को कहा था कि एक व्यक्ति, जो बीसीसीआई और राज्य क्रिकेट संगठनों, का पदाधिकारी बनने के अयोग्य है, उसे आईसीसी की बैठकों में शामिल होने के लिए नामित नहीं किया जा सकता।
 
न्यायालय ने यह टिप्पणी उस वक्त की थी जब शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति के वकील ने एक सवाल के  स्पष्टीकरण हेतु दायर अंतरिम अर्जी पर सुनवाई का अनुरोध किया था। समिति जानना चाहती थी कि क्या उन व्यक्तियों को,  जिन्हें 18 जुलाई के फैसले के अनुसार क्रिकेट के संगठनों में कोई भी पद लेने के अयोग्य घोषित किया जा चुका है, आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करने के लिए मनोनीत किया जा सकता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 10 : पांडे और पठान ने कोलकाता को दिलाई रोमांचक जीत