Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत ने दिखाया बड़े खिलाड़ियों के बिना कैसे खेलते हैं, यह अंग्रेज हुआ यंगिस्तान का मुरीद

इंग्लैंड की टीम के इस भारतीय टीम से हारने में कोई शर्म नहीं: हुसैन

हमें फॉलो करें Nasser Hussain

WD Sports Desk

, मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024 (14:30 IST)
INDvsENG पूर्व कप्तान ने सोमवार को कहा कि इंग्लैंड को भारत से टेस्ट श्रृंखला हारने पर शर्मिंदा नही होना चाहिए क्योंकि कौशल के साथ-साथ मानसिक दृढ़ता को देखते हुए रोहित शर्मा की टीम योग्य विजेता है।

इंग्लैंड को ‘Bazball’ (हर हाल में आक्रामक होकर खेलने की रणनीति) रवैया अपनाने के बाद पहली बार टेस्ट श्रृंखला गंवानी पड़ी जब भारत ने उन्हें रांची में चौथे टेस्ट में पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की विजयी बढ़त बना ली।

हुसैन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ पर लिखा, ‘‘जिस तरह से उन्होंने पूरी श्रृंखला में खेला है, उसके लिए भारत को श्रेय दिया जाना चाहिए। वे कुछ स्टार नामों के बिना खेल रहे हैं...विराट कोहली, इस मैच में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, लोकेश राहुल और ऋषभ पंत।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘ऐसे लोगों की एक लंबी सूची है जो भारत के लिए नहीं खेल रहे और फिर भी वे प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। आपको भारत को श्रेय देना होगा, ना केवल उनके कौशल के लिए बल्कि एक और घरेलू श्रृंखला जीतने की मानसिक दृढ़ता के लिए भी।’’

इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘स्वदेश में उनका रिकॉर्ड शानदार है इसलिए इंग्लैंड का इस भारतीय टीम से हारना कोई शर्म की बात नहीं है।’’
कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद भारत 192 रन के लक्ष्य का पीछा करने में सफल रहा जिसमें शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल क्रमश: 52 और 39 रन बनाकर नाबाद रहे। हुसैन ने इन दोनों की पारियों की सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘‘शुभमन गिल ने अपना स्तर और धैर्य दिखाया जबकि ध्रुव जुरेल ने अपने द्वारा खेले गए दो मैचों में विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन किया।’’

इंग्लैंड के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि मेहमान टीम तीसरे दिन ही मैच हार गई थी।

हुसैन ने कहा, ‘‘पहली पारी के बाद भारत ने क्या पासा पलटा, वे ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव की वजह से इंग्लैंड के स्कोर के करीब पहुंच गए और फिर बेन स्टोक्स की टीम ने 35 रन पर सात विकेट गंवा दिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘रविचंद्रन अश्विन पिछले मैच में एक दिन के लिए वहां नहीं थे लेकिन फिर भी उन्होंने उस मुकाबले को जीता। वह इस पूरे टेस्ट मैच के दौरान मौजूद थे, डटे रहे और दूसरी पारी में काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या नेशनल ट्रायल्स में उतरेंगें प्रदर्शनकारी पहलवाल? WFI ने दिया न्योता