Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस गेंदबाज को संन्यास लेने पर किया मजबूर, पूर्व कीवी क्रिकेटर ने लगाया गंभीर आरोप

नील वेगनेर को संन्यास लेने पर मजबूर किया गया : रोस टेलर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Neil wagner

WD Sports Desk

, मंगलवार, 5 मार्च 2024 (16:03 IST)
न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज रोस टेलर ने कीवी खेमे में परेशानी का संकेत देते हुए कहा है कि तेज गेंदबाज नील वेगनेर को संन्यास लेने को मजबूर किया गया।

वेगनेर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व जज्बाती प्रेस कांफ्रेंस में संन्यास का ऐलान किया । उन्हें बता दिया गया था कि उन्हें अंतिम एकादश में नहीं चुना जायेगा। 37 वर्ष के वेगनेर हालांकि पहले टेस्ट में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर उतरे और ड्रिंक्स भी लेकर आये।

टेलर ने ईएसपीएन के ‘अराउंड द विकेट’ पॉडकास्ट में कहा ,‘‘ अब समझ में आ रहा है। उसे संन्यास लेने पर मजबूर किया गया। वेगनेर की प्रेस कांफ्रेंस सुने तो पता चलता है। वह संन्यास लेने वाला था लेकिन आखिरी टेस्ट के बाद। वह इस श्रृंखला के लिये उपलब्ध था।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उसके बाद उसे चुना नहीं गया। भविष्य के लिये सोचना सही है लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में हर हालत में जीत के लिये मैं नील वेगनेर पर भरोसा करता। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज चैन की सांस ले रहे होंगे कि वह टीम में नहीं है।’’वेगनेर को दो टेस्ट मैचों की घरेलू श्रृंखला के लिये चुना गया था लेकिन मुख्य कोच गैरी स्टीड ने उसे बता दिया था कि वह एक भी मैच नहीं खेलेगा।

क्राइस्टचर्च टेस्ट के लिए वैगनर की हो सकती है संन्यास से वापसी  

तेज गेंदबाज विल ओ'रूर्के के चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए संन्यास ले चुके तेज गेंदबाज नील वैगनर को टीम में वापसी करा सकती है।
webdunia

मेजबान टीम को रविवार को यहां दो मैचों की श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट में 172 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद कप्तान टिम साउथी ने कहा कि वैगनर के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। 64 टेस्ट मैचों में 260 विकेट लेने वाले वैगनर ने पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था।

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इस तेज गेंदबाज को जब पता चला कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में उन्हें टीम में जगह नहीं मिलेगी तो उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी।श्रृंखला का दूसरा टेस्ट आठ मार्च से खेला जायेगा।

साउथी ने कहा, ‘‘ हमने अगले मैच के लिए टीम को लेकर अभी तक बहुत अधिक चर्चा नहीं की है। हम देखेंगे कि विल की चोट कैसी है। फिजियो ने अभी उनके उबरने के बारे में नहीं बताया है।  मुझे यकीन है कि अगले 24 घंटों में स्थिति साफ हो जायेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर विल चोटिल रहता है तो हमें स्पष्ट रूप से आगे बढ़ना होगा और निर्णय लेना होगा कि टीम में कौन आयेगा। (वैगनर का) को पिछले सप्ताह यहां शानदार स्वागत मिला था।  उन्हें मैदान पर कुछ पल देखने का मौका मिला और जाहिर तौर पर वह लंबे समय से प्रशंसकों के पसंदीदा रहे हैं।’’

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने वैगनर को संन्यास से वापस आने का समर्थन किया।उन्होंने कहा, ‘‘अगर ऐसा हुआ तो यह दुनिया का सबसे छोटा संन्यास होगा। मेरा मतलब है, क्यों नहीं? यदि वह आपका अगला सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है और आपको लगता है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा, तो ऐसा कर सकते है। मैंने पहले भी उसका सामना किया है। मुझे उससे बात करने में काफी मजा आता है।’’

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने श्रृंखला के शुरुआती मैच में अपनी जीत के साथ लगातार 12वीं बार ट्रांस-तस्मान ट्रॉफी बरकरार रखी है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हैं हैदराबाद के लिए IPL में लकी, काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक