Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश का किया क्लीन स्वीप

हमें फॉलो करें न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश का किया क्लीन स्वीप
नील्सन , शनिवार, 31 दिसंबर 2016 (14:24 IST)
नील्सन। नील ब्रूम और कप्तान केन विलियम्सन के बड़े अर्द्धशतक और दोनों के बीच 179 रन की साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शनिवार को यहां बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

 
ब्रूम ने 97 रनों की पारी खेली जबकि विलियम्सन 95 रन बनाकर नाबाद रहे जिससे न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के 237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 41.2 ओवर में 2 विकेट पर 239 रन बनाकर जीत दर्ज की।
 
टीम में स्थायी जगह बनाने की कोशिशों में जुटे ब्रूम की यह लगातार दूसरी मैच विजयी पारी है। उन्होंने दूसरे वनडे में भी नाबाद 109 रन बनाए थे जिसे न्यूजीलैंड ने 67 रनों से जीता था। 7 साल बाद टीम में वापसी करने वाले ब्रूम पहले वनडे में 22 रन ही बना पाए थे।
 
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद इमरुल काएस (44) और तमीम इकबाल (59) ने पहले विकेट के लिए 21.2 ओवरों में 102 रनों की साझेदारी की। ब्रूम ने मिशेल सेंटनर की गेंद पर इमरुल का एक हाथ से बेहतरीन कैच लपककर इस साझेदारी का अंत किया।
 
बांग्लादेश ने इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। टीम को कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। ब्रूम ने तमीम का कैच भी लपका। बांग्लादेश ने 7 विकेट सिर्फ 77 रन पर गंवाए। निचले क्रम में सिर्फ नुरुल हसन की टिककर खेल पाए जिन्होंने 39 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। टीम ने दूसरे ओवर में ही टाम लैथम (4) का विकेट गंवा दिया जबकि मार्टिन गुप्टिल भी 6 रन बनाने के बाद रिटायर हर्ट हुए। ब्रूम ने भी खाता खोले बिना मशरेफ मुर्तजा की गेंद को पहली स्लिप में काएस के हाथों में खेल दिया लेकिन वे कैच लपकने में नाकाम रहे। ब्रूम और विलियम्सन ने इसका फायदा उठाकर दूसरे विकेट के लिए 179 रन जोड़े।
 
ब्रूम हालांकि जब शतक से सिर्फ 3 रन दूर थे तब मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बने। उन्होंने 97 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 1 छक्का मारा। जेम्स नीशाम ने इसके बाद 23 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 28 रनों की पारी खेलकर विलियम्सन को शतक से वंचित किया। विलियम्सन ने अपनी पारी के दौरान 116 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 1 छक्का मारा। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एंडी मरे और फराह को नाइटहुड