Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया
, गुरुवार, 18 मई 2017 (20:00 IST)
डबलिन। कप्तान टॉम लाथम (54) और जेम्स नीशम (52) के शानदार अर्धशतकों से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज के मुकाबले में 15 गेंद शेष रहते चार विकेट से हरा दिया।
          
बांग्लादेश ने सौम्य सरकार (61), मुशफिकुर रहीम (55) और महमूदुल्लाह (51) के अर्धशतकों से 50 ओवर में नौ विकेट पर 257 रन बनाए। हामिश बेनेट ने 31 रन पर तीन विकेट लिए जबकि जेम्स नीशम ने 68 रन पर दो विकेट और ईश सोधी ने 40 रन पर दो विकेट लिए।
         
न्यूजीलैंड ने 47.3 ओवर में छह विकेट पर 258 रन बनाकर मैच जीत लिया। लाथम ने 54, नीशम ने 52, नील ब्रूम ने 48, ल्यूक रोंची ने 27 और रॉस टेलर ने 25 रन बनाए। मुस्ताफिजुर रहमान ने 33 रन पर दो विकेट और रूबेल हुसैन ने 53 रन पर दो विकेट लिए। 
         
न्यूजीलैंड को इस जीत से चार अंक मिले और नीशम को उसके ऑलराउंड खेल के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL-10: हैदराबाद को भारी पड़ी वॉर्नर की रणनीतिक भूल