Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

न्यूजीलैंड ने चौथे टी20 में पाकिस्तान को 115 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज पर कब्जा किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Finn Allen

WD Sports Desk

, रविवार, 23 मार्च 2025 (16:50 IST)
New Zealand vs Pakistan T20 : तेज गेंदबाज जैकब डफी (Jacob Duffy) और जकारी फाउलकेस (Zakary Foulkes) ने मिलकर 7 विकेट चटकाए जिससे न्यूजीलैंड ने रविवार को पाकिस्तान को 105 रन पर आउट कर चौथा ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 115 रन से जीत कर पांच मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया। सीरीज का पांचवां मैच बुधवार को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के पास 3-1 की अजेय बढ़त है।  
 
डफी ने 20 रन देकर चार और फाउलकेस ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे न्यूजीलैंड ने बे ओवल में तेज गेंदबाजों की अनुकूल परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 16.2 ओवर में आउट कर दिया।
 
पाकिस्तान ने जीत के लिए 221 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 56 रन पर आठ विकेट गंवा दिये थे और टीम इस प्रारूप में अपने न्यूनतम स्कोर (74) से कम पर आउट होने के कगार पर थी। अब्दुल समद ने हालांकि 44 रन की पारी खेल टीम को 100 रन के आंकड़े के पार पहुंचाया।
 
इससे पहले फिन एलन ने 20 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेल टीम को आक्रामक शुरुआत दिलायी जिससे न्यूजीलैंड छह विकेट पर 220 रन बनाने में सफल रहा।


एलन ने टिम सीफर्ट (44) के साथ पहले विकेट के लिए 4.1 गेंद में 59 रन की साझेदारी की। सीफर्ट ने 22 गेंद की पारी में तीन चौके और चार छक्के जड़े। एलन ने 20 गेंद में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाये जिससे न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में एक विकेट पर 79 रन बनाकर पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती छह ओवर में अपना सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया।
 
कप्तान माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने नाबाद 46 रन बनाए। उन्होंने 26 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए।
 
न्यूजीलैंड की टीम शुरुआती 10 ओवर में दो विकेट पर 134 रन बनाकर और बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी लेकिन हारिस राउफ (27 रन पर तीन विकेट) ने बीच के ओवर में शानदार गेंदबाजी कर मैच में टीम की वापसी कराई।
 
पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती दो ओवर में तीन विकेट गंवा दिये। इसमें विलियम ओ’राउरकी ने पारी की दूसरी गेंद पर मोहम्मद हारिस (दो) को पवेलियन की राह दिखायी। इसके बाद डफी ने पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले हसन नवाज (एक) और कप्तान सलमान अली अगा (एक) को पवेलियन की राह दिखाई।

पाकिस्तान की टी इन झटकों से उबरने में नाकाम रही और टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रही। पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर 42 रन पर पांच विकेट था। अब्दुल समद (Abdul Samad) ने 30 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 44 रन बनाकर टीम को और अधिक शर्मिंदगी से बचाया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैं व्हीलचेयर पर भी...रिटायरमेंट को लेकर धोनी ने तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात