हैमिल्टन। न्यूजीलैंड के एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में यह चौथा अवसर है, जब उसने 300+ का लक्ष्य हासिल किया है। 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने कप्तान टॉम लाथम की अगुआई में हैरतअंगेज प्रदर्शन किया और 348 रनों का लक्ष्य हासिल करके भारत को 4 विकेट से शिकस्त देकर अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
सैडोन पार्क पर भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे जब मैच शुरू हुआ तब विराट कोहली टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती स्वीकार कर चुके थे। भारत ने श्रेयस अय्यर के 103, केएल राहुल के नाबाद 88 और विराट कोहली के 51 रनों की मदद से 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए थे।
लगातार 5 टी20 मैचों की सीरीज को 50 से हारने वाली न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाज भले ही टूटे हुए मनोबल के साथ मैदान में उतरे थे लेकिन उनके जोश में कोई कमी नहीं थी। रोस टेलर (109), हैनरी निकोल्स (79) के बाद कप्तान लाथम की ताबड़तोब (48 गेंद पर 69 रन, 8 चौके, 2 छक्के) पारी ने मेजबान टीम की राह आसान कर दी और उसने 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 348 बना डाले।
इससे पहले तीन बार न्यूजीलैंड वनडे में 300 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल कर चुका है, लेकिन 348 रनों का लक्ष्य अब तक का सबसे बड़ा है जो उसने हैमिल्टन में भारत के खिलाफ 5 फरवरी 2020 को हासिल किया। 2007 में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड ने 347 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।
2007 में ही ऑकलैड में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 337 रनों की चुनौती पेश की थी, जिसे मेजबान टीम ने हासिल कर लीथी जबकि 2018 में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ 336 रनों के लक्ष्य को हासिल करके जीत दर्ज की थी।