Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट के चौथा दिन का खेल धुला

हमें फॉलो करें न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट के चौथा दिन का खेल धुला
, सोमवार, 22 अगस्त 2016 (23:48 IST)
डरबन। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अधिकतर खेल के बारिश से धुलने के बाद सोमवार को चौथे दिन भी बारिश और मैदान के गीले रहने के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
मैच में अब सिर्फ एक दिन का खेल बाकी है और मैच का ड्रॉ होना लगभग तय हो गया है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन जब अपने दो विकेट मात्र 15 रन पर खो दिए थे तो उसके बाद से चौथे दिन तक खेल संभव नहीं हो पाया।
 
चौथे दिन भी खराब मौसम और गीली आउटफील्ड के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इससे पहले तीसरे दिन भी यही हाल रहा था और मैदान गीला होने के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी गई थी। मेहमान टीम के कप्तान केन विलियम्सन और रॉस टेलर दो-दो रन बनाकर नाबाद हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'नंबर वन रैंकिंग' एक लंबी यात्रा का हिस्सा : मिस्बाह