नई दिल्ली। भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड की टीम ने 22 सितंबर से शुरू होने वाले 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले बुधवार को राजधानी के फिरोजशाह कोटला मैदान में जमकर अभ्यास किया।
टेस्ट सीरीज से पहले 16 से 18 सितंबर तक कोटला मैदान पर भारतीय बोर्ड एकादश और न्यूजीलैंड एकादश के बीच 3 दिवसीय अभ्यास मैच का आयोजन किया जाएगा। मेहमान टीम इस बात से अच्छी तरह से अवगत है कि 6 सप्ताह चलने वाले उसके इस दौर में उन्हें मेजबान टीम से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। इसी बात को ध्यान में रखकर कीवी टीम ने अपने प्रमुख स्पिन गेंदबजों के साथ कोटला की पिच पर अभ्यास किया।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के अलावा उनके बल्लेबाजों ने भी नेट पर अधिक समय बिताया और अपने गेंदबाजों के साथ अभ्यास किया। टीम के 3 प्रमुख स्पिन गेंदबाज लेग स्पिनर ईश सोढ़ी, ऑफ स्पिनर मार्क क्रेग और लेफ्ट आर्म स्पिनर मिशेल सेंटनेर ने करीब 2 घंटे से भी अधिक समय तक नेट पर गेंदबाजी अभ्यास किया।
अपने 3 प्रमुख स्पिनरों के अलावा कप्तान केन विलियम्सन भी स्पिन गेंदबजी कर सकते हैं। उन्होंने अब तक 52 टेस्ट मैचों में 29 विकेट चटकाए हैं। स्पिन गेंदबाजों के अलावा तेज गेंदबाज टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और नील वेगनर भी पुराने गेंद से अभ्यास करते नजर आए।
कीवी टीम दिल्ली में 16 से 18 सितंबर तक अभ्यास मैच की समाप्ति के बाद सोमवार को कानपुर के लिए रवाना हो जाएगी, जहां 22 सितंबर से ग्रीनपार्क में पहला टेस्ट खेला जाना है। केन विलियम्सन की कप्तानी वाली मेहमान टीम ग्रीनपार्क में भी 20 सितंबर को मैच से पूर्व अभ्यास करेगी। (वार्ता)