Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मार्टिन गुप्टिल की विस्फोटक पारी से न्यूज़ीलैंड ने जीती टी-20 सीरीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें मार्टिन गुप्टिल की विस्फोटक पारी से न्यूज़ीलैंड ने जीती टी-20 सीरीज
, रविवार, 7 मार्च 2021 (19:23 IST)
वेलिंग्टन। ओपनर मार्टिन गुप्टिल की 71 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवें और निर्णायक टी-20 मुकाबले में रविवार को 7 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली। न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट पर 142 रन पर रोकने के बाद 15.3 ओवर में ही 3 विकेट पर 143 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली।

गुप्टिल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और न्यूज़ीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढी को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। गुप्टिल ने 46 गेंदों पर 71 रन की विस्फोटक पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए।

ऑस्ट्रेलिया की पारी में कप्तान आरोन फिंच ने 36, विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने 44 और मार्क्स स्टोइनिस ने 26 रन बनाए। न्यूज़ीलैंड की तरफ से सोढी ने 24 रन पर तीन विकेट, टिम सऊदी ने 38 रन पर दो विकेट और ट्रेंट बोल्ट ने 26 रन पर दो विकेट लिए।

न्यूज़ीलैंड के लिए गुप्टिल के 71 रन के अलावा डेवोन कॉन्वे ने 36 और ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद 34 रन बनाए।गुप्टिल और कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2021 Full Schedule : IPL 2021 का शेड्‍यूल जारी, यहां देखें किस टीम का किससे होगा मुकाबला