AFGvsNZ अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में नौ सितंबर से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट के लिये न्यूजीलैंड टीम बृहस्पतिवार को यहां पहुंच गई।दोनों टीमों के बीच यह पहला टेस्ट होगा।
न्यूजीलैंड के कप्तान तेज गेंदबाज टिम साउदी हैं जबकि टीम में पूर्व कप्तान केन विलियमसन, डेवोन कोंवे, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र जैसे धुरंधर शामिल हैं।न्यूजीलैंड टीम में पांच स्पिनरों को शामिल किया गया है। टीम का पहला अभ्यास सत्र शुक्रवार को होगा।
यह मैच श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला की तैयारी के लिये अहम होगा। श्रीलंका दौरे के बाद न्यूजीलैंड टीम भारत में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा होगी। ये तीन मैच अक्टूबर नवंबर में बेंगलुरू, पुणे और मुंबई में खेले जायेंगे।
अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के लिये न्यूजीलैंड टीम में पांच स्पिनर
न्यूजीलैंड ने इस महीने अफगानिस्तान के खिलाफ अगले महीने एक टेस्ट और श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिये टीम में पांच स्पिनरों को जगह दी है। अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट भारत में ग्रेटर नोएडा में नौ से 13 सितंबर तक खेला जायेगा। वहीं श्रीलंका में दो टेस्ट 18 और 26 सितंबर से शुरू होंगे।
अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी कप्तान होंगे जबकि टीम में केन विलियमसन, डेवोन कोंवे, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र जैसे खिलाड़ी भी हैं। कोच गैरी स्टीड ने कहा ,उपमहाद्वीप के टेस्ट दौरे के लिये कठिन फैसले लेने पड़ सकते हैं। उमस और गर्मी के अलावा पिचों को देखते हुए तेज गेंदबाजों को बाहर रहना पड़ सकता है।
उन्होंने कहा , टिम और मैने इस पर बात की है और तेज गेंदबाजों के कार्यभार प्रबंधन के लिये भी यह जरूरी है जिसमें टिम भी शामिल है ।स्पिन हरफनमौला मिचेल ब्रासवेल चोट के बाद 18 महीने बाद वापसी कर रहे हैं। उनके साथ मिचेल सेंटनेर, ऐजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स और रविंद्र स्पिन का जिम्मा संभालेंगे। (भाषा)
न्यूजीलैंड :टिम साउदी ( कप्तान ), टॉम ब्लंडेल, मिचेल ब्रासवेल , डेवोन कोंवे, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, विल ओ रूरकी, ऐजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनेर, बेन सीयर्स, केन विलियमसन, विल यंग।
अफगानिस्तान :हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जदरान, रियाज हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, बहीर शाह महबूब, इकराम अलीखेल (विकेटकीपर), शाहिदुल्लाह कमाल, गुलबदीन नईब, अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, जियाउर्रहमान अकबर, शम्सुर्रहमान, कैस अहमद, जहीर खान, निजात मसूद, फरीद अहमद मलिक, नवीद जदरान, खलील अहमद और यम अरब।