फिर नीतीश रेड्डी के जवाबी हमले से लगा बेड़ा पार, 180 पर सिमटी भारतीय पारी
मिचेल स्टार्क की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने भारत को पहली पारी में 180 पर समेटा
India vs Australia Pink Ball Test : मिचेल स्टार्क (6 विकेट) की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने शुक्रवार को दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत को पहली पारी में 180 रन के स्कोर पर समेट दिया है। चायकाल के बाद 82 के स्कोर में महज पांच रन के इजाफा कर भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (तीन) का विकेट गवां दिया। उन्हें बोलैंड ने पगबाधा आउट किया।
पैट कमिंस ने ऋषभ पंत (21) को आउट किया। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी और आर अश्विन ने पारी को संभालने का प्रयास किया। लेकिन मिचेल स्टार्क ने अश्विन (22) को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह दोनों ही शून्य पर आउट हुये। भारत का आखिरी विकेट नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में गिरा। उन्होंने 54 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाते हुए 42 रनों की पारी खेली।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को मैच की पहली ही गेंद पर झटका लगा था। स्टार्क ने यशस्वी (शून्य) को पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने पारी को संभाला और दूसरे वकेट के लिए 68 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद भारत ने केएल राहुल (37), विराट कोहली (सात) के बाद शुभमन गिल (31) का भी विकेट गवां दिया। गिल को स्कॉट बोलैंड ने पगबाधा आउट किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आज छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। चायकाल तक भारत ने 82 रन पर चार विकेट गवां दिये थे।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने छह विकेट लिये और स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस को दो-दो विकेट मिले।(एजेंसी)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-
भारत पहली पारी...
बल्लेबाज...................................................रन
यशस्वी जायसवाल पगबाधा स्टार्क..................00
के एल राहुल कैच मैकस्वीनी बोल्ड स्टार्क....... 37
शुभमन गिल पगबाधा बोलैंड..........................31
विराट कोहली कैच स्मिथ बोल्ड स्टार्क..............07
ऋषभ पंत कैच मार्नस बोल्ड कमिंस.................21
रोहित शर्मा पगबाधा बोलैंड............................03
नीतीश कुमार रेड्डी कैच हेड बोल्ड स्टार्क...........42
रवि अश्विन पगबाधा स्टार्क...........................22
हर्षित राणा बोल्ड स्टार्क................................00
जसप्रीत बुमराह कैच ख्वाजा बोल्ड कमिंस.........00
मोहम्मद सिराज नाबाद..................................04
अतिरिक्त ...............................13 रन
कुल 44.1 ओवर में 180 रन पर सभी खिलाड़ी आउट
विकेट पतन: 1-0, 2-69 , 3-77, 4-81, 5-87, 6-109, 7-141, 8-141, 9-176, 10-180
ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी..
गेंदबाज...........ओवर..मेडन..रन..विकेट
मिचेल स्टार्क.....14.1.....2....48...6
पैट कमिंस..........12......4....41...2
स्कॉट बोलैंड.......13......0....54...2
नेथन लायन ........1.......0....6.....0
मिचेल मार्श..........4......0....26....0