Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में कोई बदलाव नहीं

हमें फॉलो करें दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में कोई बदलाव नहीं
, शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020 (11:36 IST)
मेलबोर्न:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से होने वाले दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अपरिवर्तित एकादश के साथ उतरेगा।
       
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लेंगर ने गुरूवार को बताया कि टीम दूसरे मुकाबले में पिछले मैच की ही अंतिम एकादश के साथ उतरेगी। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि आखिरी टेस्ट मैच की अंतिम एकादश में कोई बदलाव हो सकता है। पिछले कुछ दिनों में विश्व में जो हो रहा है उसे देखते हुए हम पिछली अंतिम एकादश के साथ ही खेलना पसंद करेंगे।”
       
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर शामिल नहीं है और एक बार फिर मैथ्यू वेड और जो बर्न्स ओपनिंग जोड़ी के रुप में खेलने उतर सकते हैं। लेंगर ने कहा कि वार्नर पूरी तरह फिट नहीं है और उन्हें उम्मीद है कि वह सीरीज के अन्य मुकाबलों में खेलेंगे।
       
लेंगर ने कहा, “हर मैच में अंतिम एकादश का चयन अलग होता है। वार्नर ने कल नेट्स पर अच्छा अभ्यास किया है। हमें पता है वह कितने शानदार खिलाड़ी हैं। वह 100 फीसदी फिट होना चाहते हैं जिससे उनमें सही ऊर्जा रहे। लेकिन मौजूदा हालात में टीम का चयन अलग तरीके से हो रहा है।”
         
वार्नर के नहीं होने से बर्न्स और वेड पर पड़ने वाले दबाव पर उन्होंने कहा कि यह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए बेहतर होगा। लेंगर ने कहा, “मेरे ख्याल हम एक अलग टीम है और हमने दो वर्षों में काफी लंबा समय तय किया है। हम बेहतर क्रिकेट खेल रहे हैं और हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है। हमें पता है कि पहली पारी में टीम 400 रन के स्कोर पर नजर रखेगी। इसमें कोई शक नहीं कि पिछले कुछ वर्षों में हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहे हैं।”(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एनबीए टीम में ड्राफ्ट किये जाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी पर लगा दो साल का प्रतिबंध