No Indian flag in Karachi : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान ने एक और विवाद खड़ा कर दिया है, इस बार पाकिस्तान के स्टेडियम से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख कर किसी भी भारतीय फैन का खून खोल जाएगा। 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान है। यह 1996 के बाद पहली बार है जब पाकिस्तान किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के पहले 3 ओपनिंग सेरेमनी रखी गई और कराची के नेशनल स्टेडियम से जो वीडियो सामने आया है, उसने सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा बढ़ा दिया है, वहीँ दूसरी और कुछ पाकिस्तानी फैंस खुश नजर आ रहे हैं।
दरअसल वीडियो के मुताबिक स्टेडियम ने मेजबान ने उन 7 टीमों के झंडे लगाए जो इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी, बजाय भारत के। इस वीडियो को एक फैन ने पोस्ट कर लिखा "कराची में कोई भारतीय झंडा नहीं: चूंकि केवल भारतीय टीम को पाकिस्तान में सुरक्षा समस्याओं का सामना करना पड़ा और उन्होंने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेलने से इनकार कर दिया, पीसीबी ने कराची स्टेडियम से भारतीय ध्वज हटा दिया, जबकि अन्य अतिथि खेल रहे देशों के झंडे रखे। - Absolute Cinema, शाबाश मोहसिन नकवी।"
क्या हो सकती है वजह?
हालांकि इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि भारत के सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान जाने से इनकार करने की वजह से ऐसा किया गया है। आपको बता दें भारत अपने सारे मैच UAE में खेलेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की मेजबानी को लेकर आखिरी तक लड़ाई लड़ी।
जब BCCI की तरफ से हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) का प्रस्ताव रखा था तब PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही करवाने की जिद्द पर अड़े हुए थे, और आखिरी में उन्होंने हाइब्रिड मॉडल का प्रताव इस शर्त पर स्वीकार किया था कि अगर भारत क्रिकेट खेलने पाकिस्तान नहीं आता तो पाकिस्तान के खिलाड़ी भी किसी टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं जाएंगे और वे केवल हाइब्रिड मॉडल के तहत ही खेलेंगे, आखिरी में यह शर्त स्वीकारी गई और 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत अपने सारे मैच UAE में खेलेगा।