Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PCB के पास आया था टीम इंडिया पर आतंकी हमले की धमकी का ई-मेल, BCCI ने बताया फर्जी

Advertiesment
हमें फॉलो करें PCB के पास आया था टीम इंडिया पर आतंकी हमले की धमकी का ई-मेल, BCCI ने बताया फर्जी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 19 अगस्त 2019 (11:14 IST)
कूलिज (एंटीगुआ)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने रविवार को पुष्टि की कि टीम इंडिया को मिली धमकी फर्जी थी, लेकिन यहां स्थित भारतीय उच्चायोग ने एंटीगुआ सरकार को मामले से अवगत करा दिया है। पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के अनुसार भारतीय टीम पर आतंकी हमले की धमकी का ई-मेल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पास आया था। PCB ने इसे BCCI को भेज दिया।
 
रविवार को रिपोर्ट आई थी कि पीसीबी को एक ई-मेल मिला है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम को धमकी दी गई थी, इस समय टीम वेस्टइंडीज में है और एंटीगुआ के कूलिज में अभ्यास मैच खेल रही है।
 
BCCI के वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार शाम को कहा कि हमने इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दी और पाया गया कि धमकी फर्जी थी। हालांकि BCCI सुरक्षा के लिए सभी कदम उठा रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि इससे कोई समझौता नहीं हो। 
 
अधिकारी ने कहा कि हमने इसकी जानकारी एंटीगुआ स्थित भारतीय उच्चायोग को दी। उन्होंने इसकी जानकारी सरकार को दी है। सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है और जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया जाएगा। अभी पहले की तरह ही सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका, Steve Smith का तीसरे एशेज टेस्ट में खेलना संदिग्ध