Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वेस्टइंडीज नाम का कोई देश है ही नहीं

हमें फॉलो करें वेस्टइंडीज नाम का कोई देश है ही नहीं
, सोमवार, 4 अप्रैल 2016 (12:55 IST)
वेस्टइंडीज की महिला एवं पुरुष क्रिकेट टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर सभी को हैरत में डाल दिया। वेस्टइंडीज टीम ने लड़कर खिताब जीता और हर किसी ने वेस्टइंडीज के इस जज्बे को सलाम किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वेस्टइंडीज नाम का कोई देश ही नहीं है। 
 
वेस्टइंडीज कैरेबियन बैसिन और उत्तरी एटलांटिक महासागर के कुछ द्वीपों का समूह है जो क्रिकेट खेलने के नाम पर एकजुटता दिखाते हैं और वेस्टइंडीज के नाम से खेलते हैं। 
 
वेस्टइंडीज में बहामास द्वीप, क्यूबा, जमैका, हैती, द डमोमिनीकन रिपब्लिक, प्यूर्तो रिको, यूनाइटेड स्टैट ऑफ वर्जिन आईलैंड, द लिवार्ड आईलैंड एंड विंडवार्ड आइलैंड, गुयाना, सुरीनाम, त्रिनिदाद और टोबैगो द्वीप शामिल हैं। 
 
ये सभी द्वीप मिलकर वेस्टइंडीज के नाम से टीम बनाकर खेलते हैं। अधिकतर खिलाड़ी जमैका, गुयाना और त्रिनिदाद और टोबैगो द्वीप से आते हैं। 


इन द्वीपों में भी क्यूबा, जमैका, हैती, द डमोमिनीकन रिपब्लिक, प्यूर्तो रिको, यूनाइटेड स्टैट ऑफ वर्जिन आईलैंड, द लिवार्ड आईलैंड एंड विंडवार्ड आइलैंड अपने नाम से फुटबॉल खेलते हैं और जहां फुटबॉल का नाम आता है वहां इन द्वीपों का वेस्टइंडीज से कोई लेने देना नहीं होता। 

यह क्रिकेट ही है जिसने इन द्वीपों को एक साथ जोड़े रखा है और वेस्टइंडीज के नाम से इन द्वीपों की पहचान पूरे क्रिकेट जगत में है।  


 
वेस्टइंडीज की टीम ने 2016 के सभी आईसीसी खिताब जीतकर साबित कर दिया कि एकजुट होकर हर बाधा को पार किया जा सकता है और सफलता मिल सकती है। 
क्रमांक स्थान
बहामास द्वीप
2 क्यूबा
3 जमैका
हैती, द डमोमिनीकन रिपब्लिक
5 प्यूर्तो रिको
6 यूनाइटेड स्टैट ऑफ वर्जिन आईलैंड
7 द लिवार्ड आईलैंड एंड विंडवार्ड आइलैंड
8 गुयाना
सुरीनाम
10  त्रिनिदाद
11 टोबैगो

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi