नई दिल्ली। रणजी खिलाड़ी मिथुन मन्हास (133) के तूफानी शतक से ओएनजीसी ने सिटी अकादमी को 126 रन के बड़े अंतर से पीटकर 32वें ऑल इंडिया लक्ष्मण दास छाबड़ा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
ओएनजीसी ने निर्धारित 40 ओवर में तीन विकेट पर 364 रन का विशाल स्कोर बनाया। मैन ऑफ द मैच मन्हास ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 57 गेंदों में 11 चौके और 11 छक्के उड़ाकर 133 रन ठोके। अंकुश बैंस ने 60, शुभम खजूरिया ने 55, तन्मय श्रीवास्तव ने नाबाद 50 और राहुल तेवतिया ने नाबाद 44 रन बनाए। अंकुश और शुभम ने पहले विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की जबकि तन्मय और मिथुन ने तीसरे विकेट के लिए 168 रन जोड़े।
सिटी अकादमी की टीम इस विशाल स्कोर के दबाव में 33.5 ओवर में 238 रन पर लुढ़क गई। रिषभ मिश्रा ने 74, विपिन ढाका ने 63 और उपेन्द्र यादव ने 36 रन बनाए। सुहैल शर्मा ने 45 रन पर तीन विकेट और विनीत कुमार ने 50 रन पर तीन विकेट लिए। (वार्ता)